दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

के एल राहुल ने नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाकर राहुल द्रविड का रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने - के एल राहुल

विश्व कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के. एल. राहुल ने राहुल द्रविड का रिकॉर्ड तोडा. राहुल द्रविड ने यह रिकॉर्ड 1999 के विश्व कप में बनाया था.

K L Rahul
के एल राहुल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 8:13 PM IST

बेंगलुरु :विश्व कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 410 रनों का विशाल स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने इस मैच में शतकीय पारी खेली. इस मैच में बल्लेबाजी करने आए के. एल. राहुल ने जैसे ही शतक बनाया वैसे ही उन्होंने राहुल द्रविड के रिकॉर्ड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले विश्व कप के इतिहास में राहुल द्रविड ही ऐसा करने वाले बल्लेबाज थे.

दरअसल राहुल द्रविड विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए शतक बनाने वाले एकमात्र विकेटकीपर थे. उन्होंने 1999 के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी. और 1999 के बाद आज के. एल राहुल ने विकेटकीपर के रूप में भारत के लिए शतक बनाया है. के एल राहुल विश्व कप में विकेटकीपर के रुप में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं.

राहुल ने विश्व कप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ केवल 62 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. 62 गेंदों में शतक पूरा होने के साथ ही राहुल ने रोहित शर्मा के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक बनाया था.

बता दें कि भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत ने अब तक ग्रुप चरण के 8 में से सभी आठ मैचों में जीत हासिल की है. और उसका सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा.

यह भी पढ़ें : 1 साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details