बेंगलुरु :विश्व कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 410 रनों का विशाल स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने इस मैच में शतकीय पारी खेली. इस मैच में बल्लेबाजी करने आए के. एल. राहुल ने जैसे ही शतक बनाया वैसे ही उन्होंने राहुल द्रविड के रिकॉर्ड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले विश्व कप के इतिहास में राहुल द्रविड ही ऐसा करने वाले बल्लेबाज थे.
दरअसल राहुल द्रविड विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए शतक बनाने वाले एकमात्र विकेटकीपर थे. उन्होंने 1999 के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी. और 1999 के बाद आज के. एल राहुल ने विकेटकीपर के रूप में भारत के लिए शतक बनाया है. के एल राहुल विश्व कप में विकेटकीपर के रुप में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं.