दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने बताई दिल की बात, भावुक होकर खोला बड़ा राज - भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली. चेन्नई में बल्ले से धमाल मचाने के बाद केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क के साथ बात करते हुए अपने चोट से रिकवरी के समय को याद कते हुए बड़ी बात कही है. इस दौरान राहुल कुछ बातों को लेकर भावुक भी नजर आए.

KL Rahul
केएल राहुल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 8:05 PM IST

नई दिल्ली :इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने विश्व कप 2023 के पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. राहुल ने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में 97 रनों की धमाकेदार पारी खेल टीम को जीत दिला दी. इस मैच में जब जीत के लिए टीम इंडिया को 5 रनों की जरूरत थी तब केएल राहुल ने छक्का लगाकर 6 विकेट से टीम को जीत दिलाई. इस मैच में राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर भारत की ओर से वनडे विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी की. राहुल ने कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रन जोड़े.

मुझे बिना वजह किया गया ट्रोल
इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, 'एक समय था जब मेरी बहुत आलोचना होती थी और मुझे खूब ट्रोल किया जा रहा था. उस समय मेरा प्रदर्शन इतना भी बुरा नहीं था. मैं ये समझ ही नहीं पा रहा था ये सब कमेंट्स और बातें कहां से आ रहीं थीं और क्यों आ रहीं थीं. ये सब मेरे लिए बहुत दर्दनाक था और फिर मैं आईपीएल में चोटिल हो गया. इसके बाद मुझे पता चला कि ठीक होने के लिए 5-6 महीने मुझे लग जाएंगे. ये मेरे लिए कठिन समय था लेकिन इससे उभरने के लिए कापी मेहनत करनी पड़ी. जब में रिकवरी कर रहा था उस समय मुझे पता भी नहीं था कि मुझे विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं'.

मेरा एकमात्र लक्ष्य है विश्व कप जीतना
राहुल ने आगे बात करते हुए कहा कि, 'मैंने अपने छोटे करियर में जीतना भी क्रिकेट खेला है इंडिया के लिए खेला है तब से मेरी बहुत सारी इंजरी और सर्जरी हुईं हैं. मुझे इस सब से गुजरने के दर्द का पता हैं. इस दौरान मेरा एक ही मकसद था कि मुझे वर्ल्ड कप खेलना है और मैं बुहत टाइम से इसकी तैयारी भी कर रहा था. इस होम वर्ल्ड कप को खेलने की तैयारी में काफी समय से कर रहा था. मैं रोज खुद को ये बोलकर उठता था कि ये वर्ल्ड कप जीतना है इस बार. यही मेरे लिए प्रेरणा थी. इसी प्रेरणा ने मुझे बुरे समय से निकाला. अब मेरा लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है'.

केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और उन्हें रिकवरी में काफी समय लगा. विश्व कप के अंतिम समय तक ये पक्का नहीं था कि वो इस विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. केएल राहुल ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में 62 वनडे मैचों की 59 पारियों में 6 शतक और 15 अर्धशतकों के साथ 2388 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल ने रचा नया कीर्तिमान, जानिए किन दिग्गजों को दी मात

ABOUT THE AUTHOR

...view details