दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : अफगानिस्तान के साथ दो-दो हाथ करने के लिए दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, जानिए कब होगा मुकाबला

आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत की है. अब टीम इंडिया को अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान की टीम के साथ भिड़ना है. इन दोनों टीमों के बीच जंग दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को होने वाले हैं. अफगानिस्तान की टीम इस विश्व कप 2023 में किसी भी टीम पर भारी पड़ सकती है. इस मैच में लिए टीम इंडिया दिल्ली पहुंच चकी है.

Indian cricket team
इंडियन क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के अपने अगले मैच के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है. टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. बीते रविवार को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 6 विकेट से मात दी थी. अब टीम 11 अक्टूबर को होने वाले अपने दूसरे मैच में लिए चेन्नई से दिल्ली पहुंच गई है. भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच में अफगानिस्तान के साथ दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में खेलना है. ये मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मंगलवार को शाम 5.30 बजे से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे. अफगानिस्तान की टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

टीम के साथ दिखे अजीत अगरकर
टीम इंडिया के दिल्ली पहुंचे के कई सारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टीम के साथ दिल्ली नहीं गए हैं. वो इस समय बीमार हैं और आराम कर रहे हैं. गिल के दूसरा मैच मिस करने की जानकारी पहले ही बीसीसीआई की ओर से दे दी गई थी. ऐसे में टीम के साथ कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली समेत टीम के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे. इस दौरान ये सबसे चौंका देने वाली बात रही की टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी टीम इंडिया के साथ दिल्ली पहुंचे हैं.

गिल कब तक रहेंगे टीम से बाहर
बता दें कि शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं. ऐसे में उनकी वापसी टीम में कब तक होती है इसको लेकर सवाल बना हुआ है. टीम इंडिया शुभमन गिल का बैकअप भी जल्दी बुला सकती है. गिल के फिट होने में सूत्रों की माने तो कम से कम एक हफ्ते का वक्त लग सकता है. ऐसे में टीम इंडिया उनके फिट होने का भी इंतजार कर रही है. अगर गिल को ज्यादा समय लगता है तो टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है. टीम के साथ अगरकर भी इसलिए मौजूद हैं ताकि वो टीम प्रबंधन और कप्तान के साथ बातचीत कर जल्द से जल्द कोई फैसला ले सकें.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023 NZ vs NED Match Highlights: नीदरलैंड को न्यूजीलैंड के हाथों 99 रनों से मिली हार, सेंटनर ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details