नई दिल्ली:इंडियन क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है. भारत को 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेलना है जिसके लिए टीम मुंबई से अहमदाबाद पहुंच गई है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. उनसे 10 में 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया के अहमदाबाद पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पीटीआई की ओर से साझा किया गया है, इस वीडियो में टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंची हुई नजर आ रही है.
मुंबई से अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया ने 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच खेला था, जहां टीम को न्यूजीलैंड के ऊपर 70 रनों से जीत प्राप्त हुई थी. इस मैच को जीतने के बाद टीम ने शुक्रवार (16 नवंबर) को दोपहर मुंबई एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. अब टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच चुकी है, जहां पर टीम के खिलाड़ियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है.