हैदराबाद :भारत के बेहतरीन स्ट्राइकर और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मैच से ठीक पहले बुखार से पीड़ित हो गए हैं. इस युवा तेज तर्रार बल्लेबाज की तबीयत ठीक भारत के पहले मैच से पहले खराब हुई है. उनकी इस मैच में उपस्थिति को लेकर टीम प्रबंधन ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. इस मामले में कल ही कोई पुष्टि होगी. गिल के मैच से बाहर होने पर भारत की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत हैं इसका पता चल जाएगा.
गिल ने इस साल भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं. वो शानदार फॉर्म हैं और वो बल्ले से ढेर सारे रन बना रहे हैं. गिल के टीम से बाहर होने पर मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिल सकती है. सूर्या विश्व कप में भारत की बेंच स्ट्रेंथ को भी मजबूत करते हैं. लेकिन गिल का टीम में ना होना कप्तान रोहित शर्मा की आक्रमक योजना को झटका दे सकता है. भारत वनडे फॉर्मेट की नंबर 1 टीम है. उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है. टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है.
इस टीम में हिटमैन रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली का तो जिक्र किया जाता है लेकिन रविंद्र जडेजा का ज्रिक नहीं किया जा रहा है. जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में आग उग सकते हैं. टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन-अप मजबूत है और नंबर 7 तक है. जडेजा के बाद कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत की टेल चालू हो जाती है जो काफी लंबी है. तो आइए इस टीम के ताकतवर पक्षों पर नजर डालते हैं.
बैटिंग लाइन-अप
विराट कोहली: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने भले ही विराट कोहली को टक्कर दे रहे हो लेकिन विराट इस विश्व कप में अपना दम दिखाने का इंतजार कर रहे हैं. उनमें फिटनेस और भूख दोनों देखी जा सकती है. विराट किसी भी गेंदबाजी क्रम के आगे रन बनाने का मद्दा रखते हैं. विराट रिकॉर्ड के मामलों में भी सचिन तेंदुलकर को पछाड़ना चाहते हैं. विराट भारत की बैटिंग लाइन अप के सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक हैं.
रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजों के सामने धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं. रोहित अपने पुल और कट शॉट के लिए जाने जाते हैं. रोहित शर्मा दुनिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक हैं.वो किसी भी प्रकार की पेस बैटरी को खत्म करने की क्षमता रखते हैं.
शुभम गिल: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वो इस विश्व कप में भारत के ठोस शुरुआत दिलाने के लिए पूरी तरह फिट हैं. गिल के अपने बल्ले से पिछले कुछ समय में साबित भी किया है कि वो किसी भी स्थिति से टीम को बाहर निकालने में सक्षम हैं. विश्व कप में इस युवा बल्लेबाज पर काफी ज्यादा दारोमदार होने वाला है.
सूर्यकुमार यादव: सूर्या अभी बेंच पर हैं लेकिन जब मैदान पर उतरे हैं तब वो किसी भी गेंदबाजी क्रम को मैदान के बाहर पहुंचाने की हिम्मत रखते हैं. वो गेंद को स्टेडियम के हर एक कोने में पहुंचाने की हिम्मत रखते हैं. वो अपनी मर्जी से छक्कों और चौकों लगाने में माहिर हैं. टीम में सबसे तेज आर आक्रमक बल्लेबाज का रोल अदा करते हैं.
केएल राहुल: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने लंबे समय के बाद टीम में वापसी की है. उन्होंने जब से वापसी की है तब से वो टीम के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करते हुए शानदार शतक लगाया था. राहुल अपने बल्ले से गेंद को चौके-छक्कों के लिए भी पहुंचानें की हिम्मत रखते हैं.