दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: इंडिया की बैटिंग और बॉलिंग लाइन-अप में क्या है खास, जानें कौन से खिलाड़ी विश्व कप में मचाएंगे धमाल - Kuldeep Yadav

आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर से हो गई है. इंडियन क्रिकेट टीम को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की टीम और विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में विश्व कप ट्रॉफी उठाने का पूरा मौका होगा. तो आइए इससे पहले टीम इंडिया की बैटिंग और बॉलिंग लाइन-अप पर एक नजर डालते हैं.

Indian cricket team profile
भारतीय क्रिकेट टीम की प्रोफाइल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 6:22 PM IST

हैदराबाद :भारत के बेहतरीन स्ट्राइकर और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मैच से ठीक पहले बुखार से पीड़ित हो गए हैं. इस युवा तेज तर्रार बल्लेबाज की तबीयत ठीक भारत के पहले मैच से पहले खराब हुई है. उनकी इस मैच में उपस्थिति को लेकर टीम प्रबंधन ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. इस मामले में कल ही कोई पुष्टि होगी. गिल के मैच से बाहर होने पर भारत की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत हैं इसका पता चल जाएगा.

गिल ने इस साल भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं. वो शानदार फॉर्म हैं और वो बल्ले से ढेर सारे रन बना रहे हैं. गिल के टीम से बाहर होने पर मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिल सकती है. सूर्या विश्व कप में भारत की बेंच स्ट्रेंथ को भी मजबूत करते हैं. लेकिन गिल का टीम में ना होना कप्तान रोहित शर्मा की आक्रमक योजना को झटका दे सकता है. भारत वनडे फॉर्मेट की नंबर 1 टीम है. उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है. टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है.

इस टीम में हिटमैन रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली का तो जिक्र किया जाता है लेकिन रविंद्र जडेजा का ज्रिक नहीं किया जा रहा है. जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में आग उग सकते हैं. टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन-अप मजबूत है और नंबर 7 तक है. जडेजा के बाद कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत की टेल चालू हो जाती है जो काफी लंबी है. तो आइए इस टीम के ताकतवर पक्षों पर नजर डालते हैं.

बैटिंग लाइन-अप
विराट कोहली: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने भले ही विराट कोहली को टक्कर दे रहे हो लेकिन विराट इस विश्व कप में अपना दम दिखाने का इंतजार कर रहे हैं. उनमें फिटनेस और भूख दोनों देखी जा सकती है. विराट किसी भी गेंदबाजी क्रम के आगे रन बनाने का मद्दा रखते हैं. विराट रिकॉर्ड के मामलों में भी सचिन तेंदुलकर को पछाड़ना चाहते हैं. विराट भारत की बैटिंग लाइन अप के सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक हैं.

रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजों के सामने धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं. रोहित अपने पुल और कट शॉट के लिए जाने जाते हैं. रोहित शर्मा दुनिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक हैं.वो किसी भी प्रकार की पेस बैटरी को खत्म करने की क्षमता रखते हैं.

शुभम गिल: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वो इस विश्व कप में भारत के ठोस शुरुआत दिलाने के लिए पूरी तरह फिट हैं. गिल के अपने बल्ले से पिछले कुछ समय में साबित भी किया है कि वो किसी भी स्थिति से टीम को बाहर निकालने में सक्षम हैं. विश्व कप में इस युवा बल्लेबाज पर काफी ज्यादा दारोमदार होने वाला है.

सूर्यकुमार यादव: सूर्या अभी बेंच पर हैं लेकिन जब मैदान पर उतरे हैं तब वो किसी भी गेंदबाजी क्रम को मैदान के बाहर पहुंचाने की हिम्मत रखते हैं. वो गेंद को स्टेडियम के हर एक कोने में पहुंचाने की हिम्मत रखते हैं. वो अपनी मर्जी से छक्कों और चौकों लगाने में माहिर हैं. टीम में सबसे तेज आर आक्रमक बल्लेबाज का रोल अदा करते हैं.

केएल राहुल: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने लंबे समय के बाद टीम में वापसी की है. उन्होंने जब से वापसी की है तब से वो टीम के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करते हुए शानदार शतक लगाया था. राहुल अपने बल्ले से गेंद को चौके-छक्कों के लिए भी पहुंचानें की हिम्मत रखते हैं.

श्रेयस अय्यर: शुभमन गिल की तरह मजबूत श्रेयस अय्यर भी विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. अय्यर मध्य क्रम की रीढ़ हैं वो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. अय्यर के लिए इस विश्व कप में शानदार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

रवींद्र जडेजा: भारत के लिए कई अहम मौंको पर सिपाही की तरह डट कर खड़े रहने वाले रविंद्र जडेजा गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग सभी डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. वो टीम में एमएस धोनी की कप्तानी में आए. धोनी विकेट के पीछे से अक्सर जडेजा के साथ विकेट लेने की योजना बनाते रहे. धोनी के बाद भी वो अपनी छाप छोड़ते रहे. वो इस विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयार करेंगे.

हार्दिक पंड्या: हार्दिक पांड्या चोट को मात देकर रैंकिंग में भी ऊपर आ गए हैं. वो इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं. हार्दिक 1 विकेट लेने वाला गेंदबाज है. मुश्किल स्थिति में साझेदारियों को तोड़ता भी जानते हैं. पांड्या बल्ले के साथ भी शेर की तरह दहाड़ते हैं. वो शानदार छक्के-चौके लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में ले जाते हैं.

गेंदबाजी लाइन-अप

जसप्रीत बुमराह: भारत में बूम बूम बुमराह के नाम से मशहूर जप्रीत बुमराह 6 महीने बाद टीम में वापसी लौटे हैं. वो टीम के लिए पहले ही ओवर में आकर विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. वो अपने शानदार एक्शन से विश्व के कई स्टार बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं.

मोहम्मद सिराज:भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी के नंबर 1 तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले दिनों ही श्रीलंका में गेंद से अपना दमखम दिखाया था. ये हैदराबादी गेंदबाज विश्व कप में अपने धमाकेकदार खेल का परिचय देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

मोहम्मद शमी: टीम इंडिया के लिए शमी एक पुराने योद्धा हैं. जो टीम के लिए अहम मौकों पर बेहतरीन गेंदबाजी करने के साथ-साथ विकेट भी चटकाते हैं. वो रन देने के मामले में कंजूसी करते हैं और टीम के लिए असरदार भी साबित होते हैं. तो वहीं शार्दुल ठाकुर भी टीम के लिए काफी खतरनाक खिलाड़ी साबित होते हैं.

रवींद्रचंद्र अश्विन:अक्षर पटेल को लगी चोट के कारण अश्विन को विश्व कप की टीम में जगह मिली है. अश्विन टीम इंडिया के एक स्ट्राइक गेंदबाज हैं. वो इस विश्व कप में भी अपने अनुभव का प्रदर्शन करना चाहेंगे. लेकिन अब उनकी विकेट लेने की क्षमता पर अटकलें लगाई जा रही हैं. वो अगर गेंदबाजी निडर अंदाज से करते हैं तो जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे.

कुलदीप यादव: कुलदीप यादव अपनी कलाईयों के जादू से सभी बल्लेबाजों की धूल चटाने की हिम्मत रखते हैं. वह अपनी टर्न होती हुई गेंदों से किसी भी बल्लेबाज को पवेलियन भेजने की क्षमता रखते हैं. कुलदीप भारत के लिए सही समय पर फॉर्म में हैं और वो इस विश्व कप में टीम के लिए अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं.

निगल्स
टीम इंडिया में सब अच्छा है लेकिरन कुछ छोटी-मोटी कमियां हैं जिन पर पार पाना होगा. भारत की फील्डिंग उनके लिए एक कमजोरी है. इसके अलवा टीम के खिलाड़ियों का कैच छोड़ना भी एक परेशानी है. ये विश्व कप रोहित, कोहली, जडेजा और शमी जैसे पुराने खिलाड़ियों का आखिरी विश्व कप हो सकता है. ऐसे में टीम उन्हों शानदार विदाई विश्व कप ट्रॉफी जीतकर देना चाहेगी.

ये खबर भी पढ़ें :ICC World Cup 2023: चंडिका हथुरुसिंघा ने वर्ल्ड कप को लेकर बताई बांग्लादेश टीम की प्राथमिकता, धर्मशाला स्टेडियम को लेकर कही ये बात
Last Updated : Oct 6, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details