नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ये मैच 2 नवंबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी इस मैच में रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे तो वहीं, श्रीलंका की कप्तानी कुसल मेंडिस के हाथों में होगी. टीम इंडिया इस विश्व कप की सबसे मजबूत टीम है तो श्रीलंका अब तक सबसे कमजोर टीम में से एक साबित हुई हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 6 मैच खेल हैं और टीम 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है. श्रीलंका की टीम 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के बाद 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर मौजूद है. भारत ने वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका को धूल चटाकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था.
रोहित शर्मा की टीम ने 6 मैचों में बेहतरीन खेल का परिचय दिया है. टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने बेहतरीन खेल दिखाया है. विराट और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 2 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद टीम को बचाया और अब तक कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं. मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखा दिया था कि वो क्या कर सकते हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 विकेट झटका चुके हैं. टीम इंडिया बल्लेबाजी, गेंदबाजों और फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में शानदार खेल दिखा रही है.
हार्दिक पांड्या की चोट के बाद रोहित शर्मा ने टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव किया और वो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ. अगर हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिगं के दौरान अपने टखने को घायल नहीं करते तो टीम प्रबंधन के पास विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करने का मौका नहीं होता. सूर्य कुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की शानदार पारी खेली औऱ अपनी काबिलियत दिखा दी है. शमी 2 मैचों में ही 9 विकेट ले चुके हैं. वो डेथ ओवर्स में विरोधियों को रोक रहे हैं.
रोहित शर्मा की टीम उनके द्वरा दिए गए हर रोल को सफलता पूर्वक निभा रही है. केएल राहुल ने विकेट के पीछे और विकेट के सामने अपनी ताकत दिखाई है. भारत के दोनों स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा ग्रुप बनाकर विरोधियों का शिकार कर रहे हैं. तो वहीं विरोधी सिराज, बुमराह और शमी के बवंडर के से बच नहीं पा रहे हैं.