दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs PAK : विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज, पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए हिटमैन का चलना जरूरी - आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मैच भारत बनाम पाकिस्तान आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. मैच से पहले 125 करोड़ भारतीयों की निगाहें एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी हुई हैं, जिनका पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है.

rohit sharma
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 10:47 AM IST

अहमदाबाद : विश्व कप 2023 में आखिकार वो दिन आ ही गया है, जिसका दुनिया भर के क्रिकेट फैंस पिछले 4 सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. द ग्रेटेस्ट क्रिकेट राइवलरी भारत-पाकिस्तान मैच आज दोपहर 2 बजे अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस महामुकाबले के कमर कस ली है. भारतीय टीम वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से कभी न हारने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, पाकिस्तान की टीम इस भ्रम को तोड़ने के लिए आज मैदान पर उतरेगी. मैच में भारत की जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा का चलना जरूरी है.

रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है. हिटमैन का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है. पाकिस्तान के खिलाफ 18 वनडे पारियों में रोहित ने 52.46 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 787 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का सर्वाधिक स्कोर 140 रन है, जो उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में बनाया था. 125 करोड़ भारतीयों को हिटमैन से आज के मैच में भी रोहित से एक ऐसी ही पारी की उम्मीद हैं. सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी हुई हैं.

2019 वर्ल्ड कप में बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
भारत और पाकिस्तान का आखिरी बार वर्ल्ड कप में मुकाबला 2019 वनडे विश्व कप में हुआ था. इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था. इस मैच में भारत की जीत के हीरो दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बने थे. रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी. उन्होंने 113 गेंद में 14 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई थी. इस शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया था. भारतीय फैंस को हिटमैन से आज भी एक ऐसी ही पारी की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details