अहमदाबाद : विश्व कप 2023 में आखिकार वो दिन आ ही गया है, जिसका दुनिया भर के क्रिकेट फैंस पिछले 4 सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. द ग्रेटेस्ट क्रिकेट राइवलरी भारत-पाकिस्तान मैच आज दोपहर 2 बजे अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस महामुकाबले के कमर कस ली है. भारतीय टीम वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से कभी न हारने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, पाकिस्तान की टीम इस भ्रम को तोड़ने के लिए आज मैदान पर उतरेगी. मैच में भारत की जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा का चलना जरूरी है.
रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है. हिटमैन का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है. पाकिस्तान के खिलाफ 18 वनडे पारियों में रोहित ने 52.46 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 787 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का सर्वाधिक स्कोर 140 रन है, जो उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में बनाया था. 125 करोड़ भारतीयों को हिटमैन से आज के मैच में भी रोहित से एक ऐसी ही पारी की उम्मीद हैं. सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी हुई हैं.