World Cup 2023 IND vs NZ: भारत के खिलाफ धर्मशाला में डेरिल मिशेल ने जड़ा शतक, लगाए 7 चौके और 4 तूफानी छक्के
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. ये न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच का पहला शतक हैं.
धर्मशाला :आईसीसी विश्व कप 2023 का 21 वां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर जारी है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने को कहा और कीवी बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना चुकी है. इस दौरान न्यूजीलैंड के एक लिए एकमात्र शतक डेरिल मिशेल ने जड़ा है.
इस मैच में न्यूजीलैंड को 19 रनों पर जब 2 झटके लग गए उस वक्त डेरिल मिशेल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने पहले रचिन रवींद्र के साथ पारी को आके बढ़ाया और फिर हाथ खोलते हुए आक्रमक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. मिशेल ने अपनी पारी के दौरान भारतीय स्पिन गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव दोनों को छक्के लगाए और अपने शतक पूरा किया.
मिशेल ने जड़़ा शानदार शतक डेरिल मिशेल ने धर्मशाला के छोटो मैदान का खूब फायदा उठाया और जमकर छक्के-चौके लगाए. उन्होंने 100 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 शानदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. उन्होने 100.0 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ अपना शतक पूरा किया. ये उनके वनडे करियर का पांचवा शतक है. जबिक विश्व कप 2023 का पहला शतक है.
मिशेल ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास डेरिल मिशेल इस शतक के साथ ही वनडे विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ शतक लगाया है. डेलिल मिशेल से पहले ग्लेन टर्नर ने शतक लगाया था. उन्होंने 1975 में भारत के खिलाफ शतक लगाए था. अब साल 2023 में मिशेल वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
विश्व कप में उन्होंने इससे पहले एक अर्धशतक भी लगाया है. इस मैच में जब भारतीय तेज गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को शुरुआत में 2 झटके दे दिए थे उसके बाद मिशेल की इस पारी में टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.