लखनऊ :आईसीसी विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चला. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली है. सूर्यकुमार यादव इस मैच में अर्धशतक बनाने से 1 रन से चूक गए. सूर्या अगर ये अर्धशतक लगाते तो वो अपने वनडे करियर का पांचवा अर्धशतक बना लेते जबकि अपने वनडे विश्व कप का अपना पहला अर्धशतक बना लेते. सूर्यकुमार यादव अपने वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच पर 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे.
World Cup 2023 IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल परिस्थितियों में खेली शानदार पारी, अर्धशतक लगाने से 1 रन पहले हुए आउट - सूर्यकुमार यादव अर्धशतक बनाने से चूके
सूर्यकुमार यादव ने वनडे विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की है. उनका विश्व कप में ये दूसरा मैच था पहले मैच में वो 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. इस मैच में उन्होंने मुश्किल समय में टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वो अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए.
Published : Oct 29, 2023, 6:00 PM IST
सूर्यकुमार यादव अर्धशतक लगाने से चूके
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी नहीं चली और गिल, विराट और अय्यर सस्ते में चलते बने. इसके बाद केएल राहुल भी लंबी पारी नहीं खेल पाए. ऐसे में सूर्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. उन्होंने 47 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 104.26 की औसत से 49 रन बनाए. सूर्या इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए और क्रिस वोक्स को कैच थमा बैठे.
इस मैच में रोहित शर्मा टॉस हार गए और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की बल्लेबाजी नहीं चली और टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन ही बना पाई है. इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए उन्होंने 87 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया.