दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shubman Gill Health Update : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कोच द्रविड़ ने डेंगू से पीड़ित गिल के खेलने को दिया बड़ा अपडेट - शुभमन गिल बिमारी

भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित बताए जा रहे हैं और 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप मैच में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. हालांकि, अब टीम इंडिया के मुख्य कोच द्रविड़ ने गिल के खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

shubman gill health update
शुभमन गिल हेल्थ अपडेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 7:58 PM IST

चेन्नई : क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत अपने सफर का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम चेन्नई में खेले जाने वाले मैच से करेगा. इससे पहले आज सुबह खबर आई थी कि भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं और वो इस बड़े मैच में नहीं खेल पायेंगे. लेकिन अब टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने गिल के खेलने को लेकर बड़ी अपडेट दी है.

द्रविड़ ने खुलासा किया है कि स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने की कुछ संभावना है. गिल रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत के मुकाबले से पहले बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन द्रविड़ ने कहा कि 24 वर्षीय खिलाड़ी को अभी भी मुकाबले से बाहर नहीं किया गया है.

द्रविड़ ने शुक्रवार को कहा, 'आज वह (शुभमन गिल) निश्चित रूप से बेहतर महसूस कर रहा है. मेडिकल टीम उसकी निगरानी कर रही है. अभी हमारे पास 36 घंटे हैं, हम देखेंगे कि वे क्या निर्णय लेते हैं. वह आज निश्चित रूप से पहले से बेहतर महसूस कर रहा है'.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह स्टार ओपनर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, द्रविड़ ने कहा कि दाएं हाथ का यह धाकड़ बल्लेबाज अभी भी खेलने की दौड़ में है. द्रविड़ ने कहा, 'मेडिकल टीम ने अभी तक उसे बाहर नहीं किया है. हम दिन-प्रतिदिन के आधार पर उसकी निगरानी करते रहेंगे. हम देखेंगे कि परसों वह कैसा महसूस करता है'.

बता दें कि भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गिल को भारत की मेजबानी में आयोजित हो रहे आईसीसी विश्व कप के लिए टीम इंडिया का तुरुप का इक्का माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details