चेन्नई : क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत अपने सफर का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम चेन्नई में खेले जाने वाले मैच से करेगा. इससे पहले आज सुबह खबर आई थी कि भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं और वो इस बड़े मैच में नहीं खेल पायेंगे. लेकिन अब टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने गिल के खेलने को लेकर बड़ी अपडेट दी है.
द्रविड़ ने खुलासा किया है कि स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने की कुछ संभावना है. गिल रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत के मुकाबले से पहले बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन द्रविड़ ने कहा कि 24 वर्षीय खिलाड़ी को अभी भी मुकाबले से बाहर नहीं किया गया है.
द्रविड़ ने शुक्रवार को कहा, 'आज वह (शुभमन गिल) निश्चित रूप से बेहतर महसूस कर रहा है. मेडिकल टीम उसकी निगरानी कर रही है. अभी हमारे पास 36 घंटे हैं, हम देखेंगे कि वे क्या निर्णय लेते हैं. वह आज निश्चित रूप से पहले से बेहतर महसूस कर रहा है'.