दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs AFG : टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में हुआ बड़ा बदलाव, इस हरफनमौला खिलाड़ी को मिला मौका - शार्दुल ठाकुर

भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है.

cricket world cup 2023 india vs afghanistan
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत बनाम अफगानिस्तान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 3:46 PM IST

नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान के बीच नई दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच खेला जा रहा है. भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. वहीं, अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराया था. भारत अपने जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगा. वहीं, अफगानिस्तान को पहली जीत की तलाश होगी. बल्लेबाजों के लिए मददगार दिल्ली की पिच पर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आज के मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है.

अश्विन की जगह शार्दुल को मौका
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव करते हुए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है. चेपॉक स्टेडियम की स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था. लेकिन भारतीय कप्तान पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि प्लेइंग-11 का चुनाव परिस्थितियों के हिसाब से होगा. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है.

ईशान किशन के पास एक और सुनहरा अवसर
भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल बिमारी के कारण आज के मैच से बाहर हैं. उनके स्थान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. ईशान कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे जो उनके लिए अपनी काबिलियत दिखाने का एक सुनहरा मौका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वो गोल्डन डक पर आउट हो गए थे. आज के मैच में वो कैसा प्रदर्शन करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details