नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान के बीच नई दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच खेला जा रहा है. भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. वहीं, अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराया था. भारत अपने जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगा. वहीं, अफगानिस्तान को पहली जीत की तलाश होगी. बल्लेबाजों के लिए मददगार दिल्ली की पिच पर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आज के मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है.
अश्विन की जगह शार्दुल को मौका
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव करते हुए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है. चेपॉक स्टेडियम की स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था. लेकिन भारतीय कप्तान पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि प्लेइंग-11 का चुनाव परिस्थितियों के हिसाब से होगा. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है.