नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. आईसीसी विश्व कप 2023 में विराट के बल्ले से रन बह रहे हैं. उन्होंने इस विश्व कप में 6 मैच खेल और 354 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से एक शतक भी आया है. विराट के 49वें शतक का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. वो 49शतक बनाते हैं सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक की बराबरी कर लेंगे. ऐसा करते हुए विराट शतकों का अर्धशतक लगाने से सिर्फ एक कदम दूर रह जाएंगे.
श्रीलंका के खिलाफ विराट का जमकर चलता है बल्ला
भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. इस मैच में विराट कोहली के पास मौका होगा कि वो अपना 49वा वनडे शतक लगा सकें. विराट का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ जमकर बोलता है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 52 मैचों की 50 पारियों में 10 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 2056 रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ विराट का उच्चतम स्कोर 166 रन नाबाद है. श्रीलंका के खिलाफ विराट को औसत 62.64 का और स्ट्राइक रेट 93.92 का रहा है.