अहमदाबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सबसे हाई-प्रोफाइल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में मात्र 191 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों का पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 30.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
पाकिस्तान के लिए भारत को हराना सपने जैसा
पाकिस्तान के पास हर चार साल के बाद एक मौका आता है, ये मौका होता है भारत को वनडे वर्ल्ड कप में हराने का. पाकिस्तानी टीम मैच से पहले पूरा जोश दिखाती है और मौके को जीत में तब्दील करने के सपने बुनती है, लेकिन उसे हर बार हार का सामना ही करना पड़ता है. आज पाकिस्तान 8वीं बार विश्व कप के किसी मैच में टीम इंडिया से भिड़ रहा था, कप्तान सहित कई खिलाड़ी बोल रहे थे कि इस बार भारत के भ्रम को तोड़ देंगे. लेकिन नतीजा क्या निकला? भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेके और भारत ने लगातार 8वीं जीत हासिल की.