धर्मशाला:भारत ने न्यूजीलैंड को धर्मशाला में खेल गए विश्व कप 2023 के 21वें मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. वो इस मैच में रनों का पीछा करते हुए अपना 49वां शतक लगाने से चूक गए लेकिन वो जाते-जाते टीम को जीत की दहलीज पर छोड़कर गए. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने विनिंग चौका लगाते हुए टीम को जीत दिला दी. ये भारत की विश्व कप 2023 में लगातार पांचवी जीत है. अब टीम 5 मैचों में 5 जीत के साथ 10 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में नंबर 1 पर पुहंच गई है.
सचिन की बराबरी करने से चूके विराट
विराट कोहली अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाने से केवल 5 रनों से चूक गए. अगर विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में शतक लगाते तो वो विश्व कप 2023 के लगातार दो मैचों मे दो शतक अपने नाम कर लेते. ऐसे करते ही विराट कोहली भारत के पूर्व दिग्ग्ज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते. विराट अगर ये शतक पूरा करते तो वो संयुक्त रूप से वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच जाते.