धर्मशाला : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों ने अब तक खेले गए अपने चारों मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में भी दोनों टॉप-2 टीमें हैं. दोनों टीमों के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि दोनों टीमों में से जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जायेगा.
वर्ल्ड कप में भारत पर भारी पड़ने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर आज के मैच में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का चलना बेहद महत्वपूर्ण है, जिनका एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है.
धर्मशाला में खूब गरजता है कोहली का बल्ला
दुनिया के सबसे ऊंचे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आग उगलता है. तेज गेंदबाजों के लिए मददगार इस मैदान की पिच कोहली को काफी रास आती है.