दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs NZ : धर्मशाला स्टेडियम में खूब गरजता है विराट का बल्ला, जानें क्या हैं उनके आंकड़े

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने का टिकट लगभग पक्का करने के लिए आज धर्मशाला में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. आज के मैच में भारत की जीत के लिए विराट कोहली का रन बनाना बेहद अहम है, जिनके बल्ले से धर्मशाला स्टेडियम में खूब रन निकलते हैं.

virat kohli
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 11:56 AM IST

धर्मशाला : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों ने अब तक खेले गए अपने चारों मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में भी दोनों टॉप-2 टीमें हैं. दोनों टीमों के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि दोनों टीमों में से जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जायेगा.

वर्ल्ड कप में भारत पर भारी पड़ने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर आज के मैच में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का चलना बेहद महत्वपूर्ण है, जिनका एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है.

धर्मशाला में खूब गरजता है कोहली का बल्ला
दुनिया के सबसे ऊंचे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आग उगलता है. तेज गेंदबाजों के लिए मददगार इस मैदान की पिच कोहली को काफी रास आती है.

विराट ने यहां 4 पारियों में 85.00 के औसत और 133.70 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 255 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है और उनका सर्वाधिक स्कोर 127 रन है. विराट इस मैदान पर शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.

वर्ल्ड कप में भारत पर भारी पड़ता है न्यूजीलैंड
क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड भारत पर भारी पड़ा है. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अब तक 9 बार एक दूसरे से टकराई हैं, जिनमें से 5 बार न्यूजीलैंड की जीत हुई है और 3 बार भारत मैच जीता है. वहीं 1 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ है. दोनों टीमों का आखिरी बार एक दूसरे से सामना विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हुआ था, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर उसके तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया था.

वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के आंकड़े

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details