दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अभ्यास के दौरान ये 2 खिलाड़ी हुए चोटिल - सूर्यकुमार यादव

भारत की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले बड़े मैच से पहले एक और बड़ा झटका लग गया है. टीम इंडिया के दो खिलाड़ी धर्मशाला में 22 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले चोटिल हो गए हैं. भारत की टीम पहले ही हार्दिक पांड्या को चोट के चलते खो चुकी है. अब इन दो खिलाड़ियों की चोट से टीम की चिंता और बढ़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Oct 21, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 10:51 PM IST

धर्मशाला : भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक और झटका लगा. .ये मैच भारत के लिए एक बड़ा मैच है इस मैच से पहले जब टीम के नेट सत्र के दौरान शनिवार को मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की दाहिने हाथ पर गेंद लग गयी. सूर्यकुमार को टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु की फुलटॉस गेंद लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे.

वह अपने हाथ पर ‘आइस पैक (बर्फ)’ लगाते नजर आए और उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की. टीम सूत्रों के मुताबिक, सूर्यकुमार की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें एक्स-रे जांच के लिए नहीं ले जाया गया है. इस चोट ने हालांकि रविवार के मैच के लिए सूर्यकुमार की उपलब्धता पर सवाल खड़ा कर दिया है क्योंकि हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति के कारण टीम का संतुलन पहले से ही गड़बड़ाया हुआ है. अगर सूर्या इस चोट के चलते कल होने वाले मैच से बाहर हो जाते हैं तो ये इंडिया के लिए एक बड़ा झटका होगा.

पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पिछले मैच के दौरान बाएं टखने में चोट लगी थी। वह टीम के साथ धर्मशाला नहीं आये है. भारत के लिए चीजें उस वक्त और मुश्किल हो गयी जब बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को शनिवार को नेट अभ्यास के दौरान पर बल्लेबाजी करते समय मधुमक्खी ने उनकी गर्दन के पीछे डंक मार दिया. किशन नेट सत्र के लिए पहले पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने काफी समय तक बल्लेबाजी. मधुमक्खी के डंक के बाद वह दर्द के कारण कराहते देखे गये. उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की.

अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है. ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प रहने वाला है. टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा ये तो टॉस के समय ही पता चलेगा.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड की धर्मशाला में होने वाली कांटे की टक्कर से पहले जानें टीम से जुड़ी ये अहम बातें
Last Updated : Oct 21, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details