नई दिल्ली:भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां मैच में धर्मशाला में खेला जाने वाला है. ये मैच रविवार यानि 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस विश्व कप में रोहित शर्मा की टीम इंडिया और गत उप विजेता न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद हैं. भारत और न्यूजीलैंड की टीम लगातार अपने 4 मैच जीत चुकी है अब इनमे से कोई एक टीम जीत का पंजा लगाएगी तो किसी एक का विजय अभियान रुक जागएगा.
हार्दिक का ना होनो टीम के लिए नुकसानदायक
इस मैच में टीम इंडिया के पासे एक डिसएडवांटेज हैं. टीम के उपकप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में चोटिल होकर न्यजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. हार्दिक के बाहर होने के बाद टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है. हार्दिक टीम में एक फिनिशर और तेज गेंदबाजी दोनों का रोल निभाते हैं. अब उनके टीम में ना होने से टीम की लॉअर ऑर्डर और गेंदबाजी दोनों ही कमजोर नजर आ रही है. ऐसे में रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सामने हार्दिक की जगह टीम में किसको लिया जाए ये एक बड़ा सवाल होगा.
हार्दिक के बाहर होन से इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
टीम इंडिया अगर हार्दिक की जगह इशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से एक को प्लेइंग 11 में लेगी तो बल्लेबाजी होगी लेकिन गेंदबाजी कमजोर हो जाएगी. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी में से किसी प्लेइंग 11 में मौका दिया तो बल्लेबाजी कमजोर नजर आएगी और रविंद्र जडेजा को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आना होगा. इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर को भी कोट के पूरे 10 ओवर डालने पड़ेगे. इसके अलावा टीम 2 बदलाव कर काफी मजबूत नजर आएगी.