दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs NZ: शुभमन गिल ने धर्मशाला में रचा इतिहास, दुनिया के सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज

आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत को जीत के लिए न्यूजीलैंड से 274 रनों का लक्ष्य मिला है. इस मैच में शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Shubman Gill
शुभमन गिल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 10:00 PM IST

धर्मशाला: इंडियन क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने धर्मशाला में जारी भारत-न्यूजीलैंड मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. गिल विश्व क्रिकेट के सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए वनडे पुरुष क्रिकेट में दुनिया के सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज हाशिम आमाल को पीछे छोड़ेत हुए ये मुकाम हासिल किया है.

शुभगन गिल बने सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
शुभमन गिल ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 रन बनते ही सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मैच से पहले गिल ने वनडे क्रिकेट की 37 पारियों में 1986 रन बनाए थे. इस दौरान गिल ने 6 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए थे. गिल ट्रेंट बोल्ड के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाते ही अपने 14 रन पूरे कर लिए थे. इसके साथ ही वो दुनिया में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. शुभमन गिल से पहले हाशिम आमाला ने 40 पारियों में सबसे तेज 2000 रन पूरे किए थे.

गिल दुनिया के अलावा भारत की ओर से वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. वो शिखर धवन को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. धवन ने 48 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे. अब गिल उनसे नंबर 1 का ताज छीन चुके हैं. इस मैच में शुभमन गिल अभी 27 गेंदों 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 10 गंवाकर 273 रन बनाए थे. अब तक इंडिया 12 ओवर में 1 विकेट खोकर 75 रन बना चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें : Cricket world cup 2023 : 14 रन बनाते ही शुभमन गिल तोड़ देंगे हाशिम अमला का यह रिकॉर्ड142937694694314
Last Updated : Oct 22, 2023, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details