मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बना दिए हैं. भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शतक लगाया है.
श्रेयस अय्यर ने लगाया तूफानी शतक, 8 छक्के जड़कर कीवियों को बनाया रॉकेट - Wankhede Stadium Mumbai
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में श्रेय्यस अय्यर का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला है. उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपना विश्व कप 2023 का दूसरा शतक लगाया है. इससे पहले मैच में भी अय्यर ने शतक लगाया था.
Published : Nov 15, 2023, 6:16 PM IST
अय्यर ने लगाया तूफानी शतक
इस मैच में श्रेयस अय्यर तब बल्लेबाजी करने के लिए आए, जब 79 रनों के निजी स्कोर पर शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 4 चौके और 2 धमाकेदार छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. अय्यर ने अपना आक्रामक रवैया जारी रखा और 67 गेंदों में 4 चौके और 8 तूफानी छक्कों के साथ 148.3 की बेहतरीन स्ट्राइकर रेट के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपने 100 रन पूरे किए. इस मैच में अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हुए.
अय्यर ने लगाया लगातार दूसरा शतक
बता दें कि ये अय्यर का वनडे विश्व कप 2023 में लगातार दूसरा शतक है. उन्होंने इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ अंतिम लीग मैच में शतक लगाया था. वो इस विश्व कप में भारत की ओर से लगातार 2 मैचो में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अय्यर के अलावा इस मैच में विराट कोहली ने 117 रन और शुभमन गिल ने 80 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.