दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रनों का लक्ष्य, विराट-श्रेयस ने जड़े शानदार शतक - क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

India vs New Zealand 1st Semi-final : भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. भारतीय गेंदबाजों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़े.

Virat kohli and shreyas iyer
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 6:39 PM IST

मुंबई : वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का स्कोर बनाया है.

भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा और 50 वनडे शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. विराट ने 113 गेंद में 117 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े.

श्रेयस अय्यर ने भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 70 गेंद में 105 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेलकर भारत के स्कोर को 400 के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अय्यर ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 8 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके जड़े. आखिरी ओवरों में केएल राहुल ने भी शानदार खेल दिखाया और 20 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से उन्होंने 39 रनों की नाबाद पारी खेली.

वहीं, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने आज निराश किया और साउदी को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. ट्रेंट बोल्ट को भी 1 सफलता हाथ लगी. भारत को फाइनल का टिकट कटाने के लिए अब 397 रनों का बचाव करना है.

इससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने उसे शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 50 गेंद में 71 रनों की साझेदारी हुई. रोहित ने एक बार फिर पहली बॉल से ही अपना आक्रमण अंदाज दिखाया. रोहित जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि आज वह एक बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने रोहित को केन विलियमसन के हाथों कैच लपकवाकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. रोहित ने 29 गेंद में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली.

भारत के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी मैच में शानदार फॉर्म में दिखे. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट आउट होने से पहले गिल ने 65 गेंद में 79 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद गिल दोबारा से मैदान पर उतरे और 1 रन और जोड़ा. भारतीय बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर बनाकर अपना काम बखूबी पूरा किया है. अब भारतीय गेंदबाजों को अपना जलवा बिखेरना है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details