IND vs NZ: Mohammed Shami ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मैच में मोहम्मद शमी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर पंजा खोल दिया. उन्होंने इस मैच में लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट भी अपने नाम किए हैं. शमी का ये विश्व कप 2023 में पहला मैच है और उन्होंने अपने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है.
धर्मशाला:धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जादू सिर चढ़कर बोला. शमी ने आईसीसी विश्व कप 2023 के अपने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया. उन्होंने 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के खेमे में खलबली मचा दी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया. उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से स्वीकार किया और कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. वो विश्व कप 2023 में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
मोहम्मद शमी ने चटकाए पांच विकेट मोहम्मद शमी ने सबसे पहले 9वें ओवर की पहली गेंद पर विल यंग को 17 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज अपना पहला विकेट हासिल किया. इसके बाद शमी ने खतरनाक दिख रहे रचिन रवींद्र को 75 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराके अपना दूसरा विकेट हासिल किया. मोहम्मद शमी यहीं नहीं रूके और उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी के 48वें ओवर में दोहरा शिकार किया.
शमी ने ओवर की चौथी गेंद पर शानदार यॉर्कर से मिचेल सेंटनर को 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके अगली ही गेंद पर शमी ने मैट हेनरी को 0 के स्कोर पर बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया. शमी ने पारी के अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर डेरिल मिशेल को भी आउट कर दिया. शमी ने 130 रनों के स्कोर पर मिशेल को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराके अपने पांच विकेट पूरे किए.
शमी ने लिए 2019 का न्यूजीलैंड से बदला
इसके साथ ही मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड से वनडे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला ले दिला. वो 2019 विश्व कप टीम का हिस्सा थे. उनके मन में टीस थी को वो न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में 18 रनों से मिल हार का बदला लें और आज उन्होंने विश्व कप 2023 में पंजा खोल अपना बदला पूरा कर लिया है. मोहम्मद शमी अब तक वनडे विश्व कप के 12 मैचों में 36 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ये मोहम्मद शमी का दूसरा विश्व कप है.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए है. अब भारत को जीत के लिए 274 रन बनाने होंगे. भारत के लिए शमी के अलावा कुलदीप यादव ने 2 और मोहम्मद शिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट हासिल किया.