मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शमी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी कर 4 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़कर ये कीर्तिमान अपने नाम किया है.
शमी ने तोड़ा स्टार्क का रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी इस मैच में 3 विकेट हासिल करते ही वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे तेज 50 विकटे लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 17 पारियों में 50 विकेट हासिल की है. उनके नाम अब तक वनडे विश्व कप में 51 विकेट हो चुकी हैं. इस दौरान वो विश्व कप में 2 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं. शमी ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया. स्टार्क ने वनडे विश्व कप की 19 पारियों में अपने नाम 50 विकेट किए हैं.