धर्मशाला : आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिली है. शमी का विश्व कप 2023 में ये पहला मैच है. उन्होंने आते ही पहली गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग को पवेलियन की राह दिखा दी. उन्होंने इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई.
शमी ने पहली ही गेंद पर झटका विकेट
मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड की पारी का 9वां ओवर डालने के लिए आए. उनके सामने न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज विल यंग 23 गेंदों में 3 चौकों के साथ 17 रन बनाकर खेल रहे थे. शमी की तेज तर्रार गेंद पर विल यंग गच्चा खा गए और बोल्ड हो गए. इसके साथ ही शमी ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. शमी को हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच से बाहर हो गए थे. इसके बाद शमी को उनकी जगह खेलने का मौका मिला है.