धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश):धर्मशाला स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होने वाली है. इस धमाकेदार मैच का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. इस मैच में रोहित शर्मा और उनकी टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास बदलने और पुराने रिकॉर्ड्स को सुधारने का मौका होगा. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार 20 साल पहले 2003 वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका में जीत दर्ज की थी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में मुकाबला नहीं हुआ था. वहीं 2019 में ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर बारिश से प्रभावित रोमांचक सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.
भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी मैच जीतकर 8 प्वाइंट्स के साथ दोनों टीमें नंबर 1 और 2 पर मौजूद हैं. भारत की टीम रन रेट में न्यूजीलैंड से पीछे हैं और नंबर 2 पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड की टीम कागजों पर भारत से 5-3 से आगे है. विश्व कप 2023 में भारत अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव से भरे मैच में जीता था. भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में इस मैच में उतरने वाली है. हार्दिक गेंद और बल्ले के साथ टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. भारत को हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी. तो वहीं न्यूजीलैंड को अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाहर हुए कप्तान केन विलियमसन की कमी खलेगी.
हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. धर्मशाला की विकेट तेज गति के गेंदबाजों को मदद करती है. ऐसे में यहां बीच के ओवर्स में हार्दिक घातक साबित हो सकते थे लेकिन अब हार्दिक पंड्या के स्थान पर रोहित के लिए मोहम्मद शमी और सूर्य कुमार यादव में से किसी एक को चुनना मुश्किल होगा.
धर्मशाला पहड़ो के लिए जाना जाता है और यहां पर बर्फ से पहाड़ ढके रहते हैं. ऐसे में धर्मशाला में दूसरी पारी में लाइट्स चालू होने के समय ओस पड़ सकती है. यहां पर ओस का पड़ना भारत के लिए खरतनाक हो सकता है. ऐसे में टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. रोहित टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.