धर्मशाला : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. भारत के यह जीत बेहद खास है क्योंकि उसने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को किसी वर्ल्ड कप मैच में हराया है. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 274 रनों के लक्ष्य को भारत ने 48 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे.
मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेल रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में 10 ओवर में 54 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए. शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.