दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नए रोल में नजर आएंगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, जानिए प्रैक्टिस सेशन में किया कौन सा हैरतअंगेज काम - जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 के 45वें मैच में नीदरलैंड के साथ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडिम में अपना अंतिम लीग मैच खेलना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इस अभ्सास सत्र में टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी कुछ नया करते हुए नजर आ रहे हैं.

IND vs NED
भारत बनाम न्यूजीलैंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 8:00 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम अपने अंतिम लीग मैच से पहले जमकर अभ्यास कर रही है. अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी एक नए रोल में नजर आए. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अपने तेज गेंदों से आग उगलने वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज है. भारत को नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को अपना अंतिम लीग मैच खेलना है उससे पहले अभ्यास के दौरान बुमराह और सिराज एक नए रोल में नजर आ रहे हैं.

सिराज और बुमराह नए रोल के लिए तैयार
दरअसल जब से टीम इंडिया से हार्दिक पांड्या चोटिल होकर बाहर गए हैं. तब से टीम की बल्लेबाजी केवल रविंद्र जडेजा तक सीमित रह गई है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टीम के गेंदबाजों से भी बल्लेबाजी में कुछ रन चाहते हैं. हार्दिक पांड्या टीम को मजबूती देते थे और निचले क्रम में अच्छा प्रदर्शन करते थे. अब टीम को इनकी कमी ना खेले इसके लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. ये दोनों ही तेज गेंदबाज गेंद से तो विश्व कप 2023 में कमाल दिखा ही रहे हैं लेकिन अब वो बल्ले के साथ भी योगदान देने के लिए तैयार हो रहे हैं.

श्रेयस अय्यर ने किया अनौखा प्रयास
भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी नया काम करते हुए नजर आए. उन्होंने बैट की जगह बेसबॉल बैट से अभ्यास किया. वो इस दौरान लंबे-लंबे छक्के और चौके लगाने का प्रसाय करते हुए नजर आए. श्रेयस अय्यर विश्व कप 2023 के शुरूआती मैचों में रन बनाने में नाकाम साबित हुए थे. इसके बाद उन्होंने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए रन बनाए. वो श्रीलंका और साउथ अफ्रीक के खिलाफ आक्रमक अंदाज में नजर आए. अब वो इस आक्रमक अंदाज को जारी रखने के लिए बेसबॉल बैट से तैयारी कर रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर उमड़ी भीड़, न्यूजीलैंड को मिला फैंस का भरपूर समर्थन
Last Updated : Nov 9, 2023, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details