टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ मचाएंगी धमाल, जानिए कौन से खिलाड़ी करेंगे बेंगलुरु में कमाल - cricket world cup 2023
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड का सामना करने वाली है. ये टीम का लीग स्टेज का अंतिम मैच है. इसमें टीम इंडिया जीत दर्ज कर अभियान को शानदार ढंग से समाप्त करना चाहेगी. इससे पहले आपके लिए मीनाक्षी राव की मैच प्रीव्यू रिपोर्ट पेश है.
बेंगलुरु (कर्नाटक): रोहित शर्मा अब बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी टीम के साथ नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को उतरने वाले हैं. अब तक टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित की सेना ने आठ मैचों के बाद अपनी अजेय बढ़त जारी रखी है. अब टीम अपनी लीग मैचों की यात्रा बेंगलुरु में खत्म करने वाली है. नीदरलैंड के खिलाफ अपनी तैयारी को पुख्ता कर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल से पहले दमखद दिखाना चाहेगी.
भारत की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है लेकिन टीम में शुबमन गिल के रूप में एक कमी नजर नहीं आ रही है. वो डेंगू ब्रेक के बाद जब से लौटे हैं तब से लय में नजर नहीं आए हैं. इसके साथ ही वो बड़े रन भी नहीं बना पाए हैं. श्रेयस अय्यर भी शॉर्ट बॉल पर संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. तो वहीं हार्दिक पंड्या के घायल होने के बाद प्लेइंग 11 में शामिल हुए सूर्या से फैंस को कापी उम्मीदें हैं.
सूर्या 21.25 की औसत से सिर्फ 85 रन ही बना पाए हैं. अब मिस्टर 360 डिग्री को आने वाले नॉकआउट मैचों में अपना जलवा दिखाना होगा. भारत के लिए सेमीफाइनल से पहले ये छोड़ी-मोटी बातें हैं जिन पर टीम को ध्यान देना होगा. टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले अपने सफर को बेहतरीन तरीके से खत्म करना चाहेगी.
भारत के लिए यह मैच जीत के अलावा अन्य कारणों से भी महत्वपूर्ण होने वाला है. बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम लंबे समय से विराट कोहली का होम ग्राउंड बना हुआ है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उनके बल्ले से यहां खूब रन निकले हैं. ऐसे में विराट कोहली का इस मैदान पर रंग जमाना जरूरी है. रोहित शर्मा भी काफी समय से शतक नहीं लगा पाए हैं अब उनके पास भी मौका है कि वो नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलें. भारत ने लीग स्टेज में 6 बार रनों का पीछा किया है. ये भारत के लिए कारगर भी साबित हुआ है.
विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को नियंत्रित किया है और टीम को जीत दिलाई है. कोहली वनडे शतकों का अर्धशतक भी पूरा करना चाहेंगे. विराट नंबर तीन पर कई बार अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ भी बेहतरीन पारियां खेलीं थी.
कोहली के अलावा गेंदबाज़ी विभाग ने अब तक कोई भी गलती नहीं की है. सभी गेंदबाज एक दूसरे के साथ त कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़े हैं. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड जैसे शक्तिशाली टीमों को भारतीय गेंदबाजों ने हराने में अहम योगदान दिया और विरोधियों को रन बनाने का मौका नहीं दिया और पूरी की पूरी टीम को समेट दिया. तेज गेंदबाजी की तिकड़ी (बुमराह, सिराज और शमी) के अलावा कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा जैसे मध्य ओवर के स्पिन के जाल में विरोधियों को नचाया है. टीम के सभी गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
टीम इंडिया एक मजबूत टीम है. इस मैच में पर बारिश का प्रभाव नहीं पड़ेगा. फैंस उत्साह के साथ मैच देख सकते हैं. रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के ऊपर आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. इस मैच में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा तो वहीं, हवा की गति 19 किमी प्रति घंटा होगी.इस मैच में दिवाली का दिन होने के चलते शायद फैंस से स्टैंड न भरे, लेकिन रोहित शर्मा जो बल्ले से धमाल मचा रहे हैं, मोहम्मद शमी गेंद से कमाल कर रहे हैं वो अपने दमदरा प्रदर्शन से सभी बॉक्स भर देंगे. अब रोहित की सेना नीदरलैंड को धूल चटाएगी.