दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NED Match : भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, श्रेयस अय्यर बने 'प्लेयर ऑफ द मैच' - IND vs NED

IND vs END LIVE Updates
इंडिया बनाम बनाम नीदरलैंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 9:58 PM IST

21:52 November 12

IND vs NED LIVE Updates : श्रेयस अय्यर बने प्लेयर ऑफ द मैच

श्रेयस अय्यर को उनकी 128 रन की पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.

21:32 November 12

IND vs NED LIVE Updates : 250 रन पर नीदरलैंड ऑल आउट, भारत ने 260 रन से जीता मैच

विश्व कप 2023 के आखिरी ग्रुप चरण मुकाबले में भारतीय टीम ने नीदरलैंड पर शानदार जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 410 रनों का विशाल स्कोर खडा किया था. 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम मात्र 250 रन ही बना सकी. भारत के लिए मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी एक विकेट हासिल किया.

21:17 November 12

IND vs NED LIVE Updates : रविंद्र जडेजा ने लिया आठवां विकेट

नीदरलैंड का आठवां विकेट गिर गया है. मार्वे को जडेजा ने 16 रन के निजि स्कोर पर आउट किया.

20:43 November 12

IND vs NED LIVE Updates : तीन भारतीय बल्लेबाजों ने की गेंदबाजी, कोहली ने लिया एक विकेट

विश्व कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ एक अद्धभुत नजारा देखने को मिला जब विराट कोहली गेंदबाजी करने के लिए आए. उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान का विकेट लिया. उसके बाद शुभमन गिल, और सूर्यकुमार यादव ने भी गेंदबाजी की.

20:19 November 12

IND vs NED LIVE Updates : जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई पांचवी सफलता

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बास द लीदे को 12 रन के नीजि स्कोर पर आउट किया है. नीदरलैंड की टीम 142 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो चुकी है.

20:13 November 12

IND vs NED LIVE Updates : विराट कोहली ने की गेंदबाजी, नीदरलैंड के कप्तान का विकेट लिया

विराट कोहली ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट हासिल किया है. उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान स्कोट एडवर्ड्स का विकेट हासिल किया है.

19:24 November 12

IND vs NED LIVE Updates : जडेजा ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता, मैक्स ओडोउड को किया बोल्ड

नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने भारत को तीसरी विकेट दिलाई है. रविंद्र जडेजा ने मैक्स ओडोउड को 32 रन के निजि स्कोर पर आउट किया है. मैक्स ओडोउड 42 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे थे.

19:09 November 12

IND vs NED LIVE Updates : नीदरलैंड को लगा दूसरा झटका,

नीदरलैंड को एकरमैन के रूप में दूसरा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने एकरमैन को 35 रन के निजि स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया.

18:27 November 12

IND vs NED LIVE Updates : मोहम्मद सिराज ने दिलाई भारत को पहली सफलता, 5 रनों के स्कोर पर गिरा पहला विकेट

नीदरलैंड का 5 रन के स्कोर पर पहला झटका लगै है. सलामी बल्लेबाज वेस्ले बेरसी 4 रन बनाकर मोहमम्द सिराज का शिकार हुए और विकेटकीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे.

18:25 November 12

IND vs NED LIVE Updates : नीदरलैंड 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी

नीदलैंड भारत के 411 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. भारत की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली है.

17:54 November 12

IND vs NED LIVE Updates : भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 410 रन का विशाल स्कोर बनाया.

भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (61), शुभमन गिल ने (51) और विराट कोहली (51) रन की शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली. उसके बाद के एल राहुल ने 64 गेंदों में ताबडतोड 102 रन ठोक डाले. साथ ही श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों में 128 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली.

17:51 November 12

IND vs NED LIVE Updates: के एल राहुल का शानदार शतक, 64 गेंदों में 102 रन का शानदार पारी

भारतीय उपकप्तान के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 102 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जमाए.

17:24 November 12

IND vs NED LIVE Updates: श्रेयस अय्यर ने पूरा किया शतक

श्रेयस अय्यर ने 84 गेंदों में 8 चौके और 2 के साथ अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. ये विश्व कप 2023 में अय्यर का पहला शतक है. ये उनके वनडे विश्व कप का पहला शतक है.

17:07 November 12

IND vs NED LIVE Updates: राहुल ने पूरा किया अर्धशतक

केएल राहुल ने 40 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं.

17:03 November 12

IND vs NED LIVE Updates: भारत ने 41 ओवर में पार किया 300 का आंकड़ा पार

टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (80) और केएल राहुल (48) रनों की बदौलत 41 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं.

16:27 November 12

IND vs NED LIVE Updates: श्रेयस अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने 48 गेंदों में 6 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया है.

16:26 November 12

IND vs NED LIVE Updates: 34 ओवर में भारत ने बनाए 230 रन

भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (49) और केएल राहुल 10 के चलते 34 ओवर में 230 रन पूरे कर लिए हैं.

16:02 November 12

IND vs NED LIVE Updates: विराट काहोली अर्धशतक पूरा कर हुए आउट

विराट कोहली ने 53 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे कर लिए. इसके बाद वो 55 गेंदों में 51 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. कोहली को रूलोफ वैन डेर मेरवे ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

15:07 November 12

IND vs NED LIVE Updates: भारत को लगा दूसरा झटका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. बास डी लीडे ने वेस्ले बर्रेसी के हाथों लॉग ऑन पर कैच आउट कराया.

15:04 November 12

IND vs NED LIVE Updates: भारत ने 15 ओवर में पूरे किए 119 रन

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (60) और विराट कोहली (5) के चलते 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं.

14:51 November 12

IND vs NED LIVE Updates: रोहित शर्मा ने पूरा किया अर्धशतक

भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस दौरान रोहित शर्मा ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया है.

14:48 November 12

IND vs NED LIVE Updates: भारत को लगा पहला झटका

शुभमन गिल 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. पॉल वैन मीकेरेन ने तेजा निदामानुरु के हाथों बाउंड्री लाइन पर आउट कराया.

14:44 November 12

IND vs NED LIVE Updates: गिल ने पूरा किया अर्धशतक

शुभमन गिल ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन पूरे कर लिए हैं.

14:29 November 12

IND vs NED LIVE Updates: भारत ने 10 ओवर में बनाए 91 रन

भारत की टीम ने 10 ओवर में बिना विकेट 91 रन बना लिए है. शुभमन गिल 47 और रोहित शर्मा 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:26 November 12

IND vs NED LIVE Updates: भारत ने किया 50 का आंकड़ा पार

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (29) और शुभमन गिल (26) के चलते 6 ओवर में 50 रन का आंकड़ा कर लिया है. टीम का स्कोर 6 ओवर में 35 रन बिना कोई विकेट खोए हैं.

14:01 November 12

IND vs NED LIVE Updates: भारत की सलामी जोड़ी मैदान पर, फैन्स का जोश हाई

भारत की सलामी जोड़ी मैदान पर आ गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर हैं. नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

13:39 November 12

IND vs NED LIVE Updates: इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह बुमराह.

13:39 November 12

IND vs NED LIVE Updates: नीदरलैंड की प्लेइंग 11

वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

13:31 November 12

IND vs NED LIVE Updates: इंडिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

12:55 November 12

IND vs NED LIVE Updates: टीम इंडिया पहुंच स्टेडियम

भारतीय क्रिकेट टीम नीदरलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए स्टेडियम पहुंच चुकी है.

11:38 November 12

World Cup 2023 IND vs NED LIVE Updates - भारत और नीदरलैंड के बीच 1.30 होगा टॉस

बेंगलुरु (कर्नाटक): भारत और नीदलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 45वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ये मैच विश्व कप 2023 का अंतिम लीग मैच है. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों के मजबूत करने के लिए उतरेगी तो वहीं नीदलैंड की टीम जीत के साथ विश्व कप 2023 से विदाई लेना चाहेगी.

इस विश्व कप में भारत का लीग स्टेज में अब तक 8 मैच खेले हैं और सभी 8 मैच जीतकर 16 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाई हुई है. तो वहीं नीदलैंड की टीम 8 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 10 पर मौजूद है.

Last Updated : Nov 12, 2023, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details