IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने कप्तान रोहित शर्मा, 100वें मैच में 8वां शतक बनाने से चूके - रोहित शर्मा शतक बनाने से चूके
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला है. लेकिन वो इंग्लैंड के सामने आईसीसी विश्व कप 2023 के 29वें मैच में शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने टीम का स्कोर गिल, विराट और अय्यर के आउट होने के बाद मुश्किल समय में आगे बढ़ाया.
लखनऊ:भारतीय टीम के आक्रमक बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शनादार पारी खेली है. लेकिन वो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर शतक लगाने से चूक गए. रोहित ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए एक जूझारू पारी खेली. रोहित शर्मा के सामने एक के बाद एक बल्लेबाज विकेट गंवाते रहे लेकिन वो क्रीज पर डट कर खड़े रहे और अपना शतक की ओर बढ़ते रहे. वो अपना विश्व कप 2023 का दूसरा शतक बनाने से महज 13 रनों से चूक गए.
शतक बनाने से चूके हिटमैन इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारी ने शुरुआत की और अपने सामने शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) को आउट हेते हुए देखा. रोहित इंग्लैंड की धारधार गेंदबाजी के सामने टिके रहे. 40 रन पर टीम जब 3 विकेट गंवा चुकी थी ऐसे में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बनकर उभरे.
उन्होंने 66 गेंदों में अपने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित 101 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 86.14 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 87 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा को आदिल राशिद ने अपनी गुगली में फंसाते हुए लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा के ये बतौर कप्तान 100वां मैच था.
इसके साथ ही रोहित अपने वनडे विश्व कप इतिहास का 8वां शतक लगाने से चुक गए. रोहित अगर अपना शतक पूरा करते तो वो अपने वनडे करियर का 32वां और विश्व कप 2023 का दूसरा शतक लगाने से चुक गए. रोहित ने इस विश्व कप अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. लेकिन रोहित ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
रोहित ने किया बड़ा कमाल
उन्होंने इस मैच में अपने 47 रन पूरे करते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए हैं. वो 18000 रन बनाने वाले दूनिया के 15वें और भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक 38 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं.