World Cup 2023 में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं हिटमैन, इंग्लैंड के खिलाफ भी बनाएंगे दो नए कीर्तिमान - IND vs ENG
भारत के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं और नए-नए कीर्तिमान बना रहे हैं. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने मैच में भी रोहित दो बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे.
लखनऊ : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अब तक का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है और उसने अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है. इस काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन के पीछे कहीं न कहीं कप्तान हिटमैन का भी हाथ है. जो बल्ले से कमाल कर रहे हैं और मैच दर मैच नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रहे हैं.
भारत को अब अपना अगला मुकाबला रविवार, 29 अक्टूबर को लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में खेलना है. इस मैच में भारत का सामना गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा. इस मैच में भी रोहित दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
कप्तान के रूप में 100वां मैच
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले जाना वाला वर्ल्ड कप 2023 का 29वां लीग मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद ही खास होने वाला है. क्योंकि कप्तान के रूप में यह उनका 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा. वह 100 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले 7वें कप्तान बन जाएंगे. रोहित ने अभी तक 99 मैचों में भारत की कप्तानी की है. जिनमें से 73 मैचों में भारत की जीत हुई है. उनका जीत प्रतिशत 73.73 का है, जो सबसे बेहतर है. एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 332 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की है.
18000 रन पूरे रन से मात्र 43 रन दूर
हिटमैन के नाम से दुनिया भर में मशहूर भारत के कप्तान रोहित शर्मा अपने 18000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से मात्र 43 रन दूर हैं. वर्ल्ड कप में जिस शानदार फॉर्म में वो चल रहे हैं उसे देखते हुए उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच में रोहित अपने 18000 रन पूरे कर लेंगे. 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित के नाम 17953 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 45 शतक और 98 अर्धशतक बनाए हैं. हिटमैन का सर्वाधिक स्कोर 264 रन है.