पुणे :भारत और बांग्लादेश के बीच आज एमसीए स्टेडियम पुणे में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 17वां लीग मैच खेला जायेगा. भारत अपने विजयी अभियान को जारी रखने के लिए मैदान पर उतरेगा, सभी 3 मैचों में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है. वहीं, हर एक मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी मैच में 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. वैसे भी आज विराट एमसीए स्टेडियम में खेलेंगे, जो उन्हें काफी रास आता है.
महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड दांव पर
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से मात्र 35 रन दूर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट अगर 35 रन बना लेते हैं, तो वो श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे. विराट के नाम 25,923 इंटरनेशनल रन हैं. उन्होंने अभी तक 77 शतक, 134 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं.