पुणे : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 17वें लीग में गुरुवार को भारत ने बांग्लादेश पर 7 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार चौथी जीत थी. गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का दिल जीता. विकेटकीपर केएल राहुल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने शानदार फील्डिंग करते हुए हैरतअंगैज कैच पकड़े. ऐसे में मैच के बाद से ही यह चर्चा तेज हो गई की इन तीनों में से कौन-सा खिलाड़ी बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का मेडल अपने नाम करेगा.
गेंदबाजी कोच ने धमाकेदार अंदाज में की घोषणा
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा ने बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का मेडल अपने नाम किया. भारत के गेंदबाजी कोच टी दिलीप ने धमाकेदार अंदाज में जड्डू के नाम की घोषणा की. उन्होंने एमसीए स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर जडेजा के मेडल जीतने का ऐलान किया. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों ने खूब जश्न मचाया. जडेजा को केएल राहुल ने यह मेडल पहनाया, जड्डू ने इसके बाद कोच के गले में यह मेडल डाल दिया.