पुणे : भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेल जा रहे मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की ओर से जारी ताजा अपडेट में हार्दिक पांड्या को चोट का आंकलन करने के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका स्कैन और चोट की जांच की जा रही है. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या इस मैच में गेंदबाजी करने और फील्डिंग करने के लिए मैदान पर वापस नहीं आएंगे.
कैसे लगी हार्दिक को चोट
हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान उनके टखने में चोट लग गई. बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के बाद पांड्या का बायां टखना मुड़ गया और वो गिर गए इस दौरान हार्दिक गंभीर रूप से चोटिल हो गए. इसके बाद मैदान पर फिजियो ने कुछ प्राथमिक इलाज दिया और फिर, पांड्या ने बॉल करने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए और उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. अब उनका स्कैन होने के बाद उनकी आगे की चोट का पता चलेगा.