पुणे:भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में विश्व कप 2023 का 17वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या बॉलिंग करने के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए हैं. हार्दिक पांड्या बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने लिटन दास को डाली और इस गेंद पर उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव लगाया औऱ हार्दिक ने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की और उनका पैर इस दौरान मुड़ गया.
हार्दिक को गेंदबाजी के दौरान लगी चोट
इसके बाद हार्दिक को मैदान पर आकर फिजियो ने इलाज दिया और वो दोबारा गेंद डालने के लिए खड़े भी हुए लेकिन वो दौड़ नहीं लगा पाए और चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए. वो लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर हो गए. इसके बाद हार्दिक के बचे हुए ओवर की बाकी की तीन गेंद विराट कोहली ने डाली. वहीं हार्दिक की जगह पर मैदान पर सूर्यकुमार यादव फील्डिंग करने के लिए आए हैं. हार्दिक मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए दोबारा आएंगे या नहीं ये कंफॉर्म नहीं हैं. उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं आई हैं.