चेन्नई :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपॉक में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारुओं की एक ना चली और पूरी टीम 49.3 ओवर में मात्र 199 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और आर अश्विन की भारतीय स्पिन तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के ऊपर पूरी तरह से हावी रहे.
टीम इंडिया की रणनीति हुई सफल
चेपॉक की घुमती हुई पिच का पहले से ही सटीक अनुमान लगाकर टीम इंडिया ने 3 स्पिनरों के साथ मैच में उतरने का फैसला किया. टीम मैनेजमेंट का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और भारतीय स्पिनरों ने 6 विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. बीच के ओवरों में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 200 से कम के स्कोर पर ऑलऑउट कर दिया.