कोलकाता (पश्चिम बंगाल): 'किसी का दुर्भाग्य दूसरे के लिए खुशी बन सकता है' वाली कहावत आईसीसी विश्व कप 2023 में खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम पर बिल्कुल फिट बैठती है.
शुक्रवार की सुबह शुभमन गिल के खराब स्वास्थ्य (डेंगू पॉजिटिव पाए जाने) की बुरी खबर झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के लिए एक सुनहरा अवसर ला सकती है क्योंकि भारत एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने पहले मैच में शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. रविवार को चेन्नई में खेले जाने वाले इस महामुकाबले लिए दो दिन शेष हैं, ईशान किशन समेत भारतीय खिलाड़ियों को शुक्रवार को चेपॉक मैदान पर अपनी नई नारंगी अभ्यास किट में पसीना बहाते देखा गया.
टीम मैनेजमैंट के कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल से ओपनिंग कराने के फैसले के बाद आम तौर पर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले किशन, रविवार को चेपॉक में शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के गिल को लेकर उत्साहित होने के बावजूद, यह संभावना नहीं है कि वह रविवार को मैदान पर उतरने के लिए इतनी जल्दी ठीक हो जाएंगे. यदि गिल कुछ मैचों में खेलने के लिए फिट नहीं होते हैं, तो यह निश्चित रूप से ईशान किशन के लिए खेल के छोटे प्रारूप में अपनी छाप छोड़ने का द्वार खोल देगा.