चेन्नई :टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 199 रन बनाए. भारतीय टीम ने 200 रनों के लक्ष्य को 41.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर हासिल कर लिया. केएल राहुल ने छक्का लगाकर भारत को मैच जीताया. इस जीत के हीरो भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल रहे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की धमाकेदार साझेदारी की और अंत में हार्दिक पांड्या ने राहुल के साथ मिलकर इंडिया को जीत दिला दी.
ऑस्ट्रेलिया की पारी - 199
भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के आगे ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 199 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. मार्श के अलावा टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने 27 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 15 रन, एलेक्स कैरी ने शून्य, कैमरून ग्रीन ने 8 रन, पैट कमिंस ने 15 रन, मिशेल स्टार्क ने 28 रन, एडम ज़म्पा ने 6 रन और जोश हेजलवुड ने नाबाद 1 रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वार्न और स्टीव स्मिथ ने बनाए. वॉर्नर ने 41 और स्मिथ ने 46 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला.