दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 : 10 मैचों के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल?, कौन हैं सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी? - क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सबसे ज्यादा विकेट

भारत की मेजबानी में आयोजित हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं. इस खबर में जानिए अंक तालिका में कौन-सी टीम टॉप पर है? किस बल्लेबाज ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं?

icc world cup 2023
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 11:46 AM IST

हैदराबाद : भारत की मेजबानी में क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. 5 अक्टूबर से शुरू हुआ यह मेगा टूर्नामेंट 19 नवंबर तक चलेगा. इन 46 दिनों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 10वां मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप की अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. सभी टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं, अब तक खेले गए अधिकतर सभी मैच रोमांचक रहे हैं और गेंद और बल्ले की जबरदस्त जंग देखने को मिली है.

पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर
क्रिकेट विश्व कप 2023 में 10 मैचों के खेले जाने के बाद साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. अंक तालिका में टॉप-4 टीमों की बात करें तो सभी ने अपने दोनों मैच जीते हैं. सभी के 4 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर सभी के स्थान ऊपर नीचे हैं. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट सबसे ज्यादा +2.360 है और वो टॉप पर है. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, तीसरे नंबर पर भारत और पाकिस्तान चौथे स्थान पर काबिज है.

क्विंटन डी कॉक के नाम सबसे ज्यादा रन
साउथ अफ्रीका के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा 209 रन बनाए हैं. उन्होंने लगातार दो मैचों में शतक जड़े हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 199 रन के साथ दूसरे वहीं, 198 रन के साथ श्रीलंका के कुसल मेंडिस तीसरे स्थान पर हैं. लिस्ट में चौथे और पांचवे स्थान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हैं. डेवोन कॉनवे अब तक 184 और रचिन रविंद्र 174 रन रन बना चुके हैं.

मिचेल सेंटनर ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
क्रिकेट विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर मिचेल सेंटनर 7 विकेट के साथ टॉप पर मौजूद हैं. इनके बाद न्यूजीलैंड के मैट हेनरी, पाकिस्तान के हसन अली और भारत के जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है. इन तीनों ने अब तक 6-6 विकेट अपने नाम किए हैं. नीदरलैंड के गेंदबाज बास डी लीडे भी अब तक 5 विकेट झटक चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details