हैदराबाद : भारत की मेजबानी में क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. 5 अक्टूबर से शुरू हुआ यह मेगा टूर्नामेंट 19 नवंबर तक चलेगा. इन 46 दिनों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 10वां मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप की अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. सभी टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं, अब तक खेले गए अधिकतर सभी मैच रोमांचक रहे हैं और गेंद और बल्ले की जबरदस्त जंग देखने को मिली है.
पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर
क्रिकेट विश्व कप 2023 में 10 मैचों के खेले जाने के बाद साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. अंक तालिका में टॉप-4 टीमों की बात करें तो सभी ने अपने दोनों मैच जीते हैं. सभी के 4 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर सभी के स्थान ऊपर नीचे हैं. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट सबसे ज्यादा +2.360 है और वो टॉप पर है. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, तीसरे नंबर पर भारत और पाकिस्तान चौथे स्थान पर काबिज है.