World Cup 2023: तालिबान ने कैसे बनाया लखनऊ के इकाना स्टेडियम को भारत से ज्यादा अफगानिस्तान का पसंदीदा मैदान, जानें पूरी बात
लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम भारत से ज्यादा अफगानिस्तान का पसंदीदा ग्राउंड है. इस मैदान पर भारत से ज्यादा मैच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने खेले हैं. इस बार विश्व कप 2023 के 5 मैचों की मेजबानी इकाना स्टेडियम करने वाला है. इस 5 में से 1 मैच भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच भी है.
लखनऊ : आईसीसी विश्व कप 2023 के होने वाले 48 मैचों में से 5 मैचों की मेजबानी लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है. इन 5 मैचों में भारत का भी 1 मैच शामिल है. 29 अक्टूबर को भारत इस मैदान पर इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करता हुआ नजर आएगा. ऐसे में लखनऊ के फैंस के लिए ये सबसे अच्छा मौका है जब वो विश्व कप 2023 में भारतीय टीम को खेलते हुआ देख सकेंगे. लेकिन इससे पहले हम आपको आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताने वाले हैं.
भारत से ज्यादा अफगानिस्तान को प्यारा है इकाना इकाना स्टेडियम भारतीय टीम के बाद अफगानिस्तान के लिए काफी खास है. लखनऊ के इस मैदान से अफगानिस्तान का भी पुराना नाता रहा है. दरअसल अफगानिस्तान में तालिबान का बहुत अधिक प्रभाव होने की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अफगानिस्तान को भारत में अभ्यास और अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के इजाजत दी थी. इसके बाद अफगानिस्तान का इकाना स्टेडियम काफी लंबे समय तक होम ग्राउंड रहा है. इस मैदान पर अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट मैच भी खेला था. ये अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया यह एकमात्र टेस्ट मुकाबला था. अफगानिस्तान ने इस मैदान पर भारत से अधिक मुकाबले खेले हैं.
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
देहरादून और ग्रेटर नोएडा में भी खेला अफगानिस्तान अफगानिस्तान में तालिबान का प्रभाव इतना अधिक था कि वहां पर घरेलू क्रिकेट नहीं हो पता था. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने जब शुरू किया तो उसके बाद उनको एक ऐसे मैदान की तलाश थी जो कि उनका घरेलू मैदान बन सके. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसके लिए बीसीसीआई से 2018 में अनुरोध किया. इसके बाद यूपीसीए ने पहले देहरादून के मैदान और फिर ग्रेटर नोएडा के मैदान पर अफगानिस्तान को खेलने की अनुमति दी और ये दोनों मैदान भी अफगानिस्तान के होम ग्राउंड रहे.
अफगानिस्तान को बाद में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेलने की मंजूरी मिली और ये अफगानिस्तान का होम ग्राउंड बन गया. इस मैदान पर अफगानिस्तान की टीम ने अनेक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में दर्शन लखनऊ मैच देखने के लिए आते थे. इसके बाद साल 2019 में दुबई को अफगानिस्तान का होम ग्राउंड बना दिया गया.
इकाना स्टेडियम के निदेशक उदय कुमार सिन्हा ने बताया कि, 'अफगानिस्तान की टीम लखनऊ के स्टेडियम की व्यवस्था से बहुत प्रसन्न थी. पिच से लेकर हॉस्पिटैलिटी तक खिलाड़ियों को कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने यहां कई अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया था'.
यहां साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अफगानिस्तान ने मुकाबले खेले थे.
अफगानिस्तान ने 6, 9 और 11 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
अफगानिस्तान ने 14, 16 और 17 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
अफगानिस्तान ने 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेला.