नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 44वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के नाए एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रऊफ वनडे विश्व कप इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 ओवर में 31 रन खर्च कर ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 64 रन लुटाए.
सबसे ज्यादा रन देने वाले गेदबाज बने रऊफ
हारिस रऊफ ने इस विश्व कप में 9 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 533 रन लुटा दिए. इसके साथ ही वो विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद के नाम था. उन्होंने 2019 विश्व कप में 526 रन लुटाए थे. अब अदिल राशिद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं, श्रीलंका के दिलशान मदुशंका इसी विश्व कप (2023) में 525 रन खर्च कर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.