भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में होगी जोरदार टक्कर, जानिए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी - भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच प्रीव्यू
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. इस मैच से पहले मीनाक्षी राव ने सेमीफाइनल मुकाबले का मैच प्रीव्यू पेश किया है.
मुंबई:भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर एक बार फिर मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम में विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में होने वाली है. 2019 में मैनचेस्टर में भी भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मैच खेला था, जहां लाखों-करोड़ों लोगा का का दिल टूट गया था. अब एक अलग जगह और अलग भावनाएं है. भारत अपने घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा एंड कंपनी के साथ हाई वोल्टेज मैच खेलने वाली है. अब तक मेजबानी टीम अपराजित रही है. अब कल विश्व कप सेमीफाइनल का फैंस आनंद लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
IND vs NZ
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस जंग से पहले बदले की कहानी एक बार फिर टीम इंडिया को याद आएगी. इस सेमीफाइनल से पहले दोनों टीमें ड्रेसिंग रूम में गहरी रणनीति तैयार करेंगी. इस दौरान वो अपनी ताकत और कमजोरी का आंकलन करेंगी तो वहीं दूसरे की योग्यता पर भी ध्यान देंगी. इन दोनों टीमों का मकसद मौटेरा में होने वाले फाइनल में पहुंचना होगा.
इस विश्व कप में भारत की टीम न्यूजीलैंड पर मानसिक बढ़त लेकर उतर रही है. धर्मशाला में हुए लीग मैच में रचिन रविंद्र की 77 रनों की तेज पारी और डेरिल मिशेल के शतक के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था. टीम इंडिया एक ओर जहां सभी को हराकर मुंबई पहुंची है तो वहीं, 2019 में लॉर्ड्स में फाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में भारत से हारकर सेमीफाइनल खेलने आ रही है. इस मैच में टॉस भी मैच का फैसला करेगा. ऐसे में रोहित शर्मा टॉस जीतकर एडवांटेज लेना चाहेंगे. भारत की टीम के 5 खिलाड़ियों ने हाल ही में बेंगुलरु में हुए मैच में 50 प्लस से ज्यादा का स्कोर बनाया था. ये अंत में कप्तान के लिए एक राहत की सांस लेने वाला होगा.
IND vs NZ
कीवी टीम को अपने मैन तेज गेंदबाज मैट हेनरी का चोट के कारण स्वदेश लौटने जाना काफी खलने वाला है. उन्होंने केन विलयमसन की टीम में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टिम साउदी की जगह ली थी. लेकिन साउदी को भारतीय परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव है. ऐसे में वो भी काफी खतरनाक हो सकते हैं. न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर खतरनाक साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने उनसे निपटने का अभ्यास नेट्स सेशन में किया है. धर्मशाला में मिचेल सैंटनर ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. तो वहीं उन्होंने 2019 में 6 ओवरों में 7 रन देकर 2 विकेट लिए थे. उन्होंने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया था.
लॉकी फर्ग्यूसन भी अपनी गेंदों से कहर बरपा सकते हैं. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के तूफान से पहले ही रोहित शर्मा का हिट शो मैदान पर देखने को मिलता है. उसे रोकने की जिम्मेदारी लॉकी फर्ग्यूसन निभाते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा वानखे़ड़े में पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे. उन्हें दिलशान मधुशंका ने दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था. इसके वाबजूद टीम ने 300 से अधिक स्कोर से मैच जीता था.
इस बार रोहित की टीम के सामने एक मजबूत विपक्ष न्यूजीलैंड के रूप में मौजूद है. कीवी टीम क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार खेल और शांति के साथ दिमाग से फैसला लेने के लिए जानी जाती है. वो मैच की स्थितियों को देखते हुए अपना अगला कदम उठाएगी. वो भारतीय फैंस की उमड़ी भीड़ और आवाजों से डरने वाली नहीं है. न्यूजीलैंड की टीम शेर की तरह दहाड़ने वाली टीमों में से एक है.
वर्ल्ड कप के इस सीजन में भारतीय टीम ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी की है. हर बल्लेबाज रन बना चुका है. इंडिया का ताकत उनकी बल्लेबाजी ही है. लेकिन इस विश्व कप में गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आई है. मोहम्मद शमी ने वापसी करते हुए अपने नाम का ढंका चारों ओर बजा दिया है. उन्होंने 2 बार पांच विकेट हासिल किए हैं. जो भारतीय की गेंदबाजी को मजबूत करते है. मध्य ओवर में भारतीय गेंदबाजों के विकेट निकालने की कला बेहद ही अद्भुत है.
शमी ने विश्व कप का अपना पहला विकेट धर्मशाला में विल यंग को आउट कर लिया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया था. शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह भी विकेट पर विकेट हासिल किए जा रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड अब उसी मैदान पर भिड़ने वाली हैं जिस पर 12 साल पहले भारत ने विश्व कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था.