Cricket World Cup 2023 की हुई छक्के से धमाकेदार शुरुआत, जानिए किसने लिया पहला विकेट और कैच
आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस पहले मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना है. इसके अलावा 2023 विश्व कप में पहला छक्का और चौका किसने लगाया, पहला विकेट और कैच किसने पकड़ा ये सभी बातें आप हमारी इस रिपोर्ट में जानिए.
Published : Oct 5, 2023, 7:28 PM IST
|Updated : Oct 5, 2023, 8:44 PM IST
हैदराबाद :आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की धमाकेदार शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले मैच से हो चुकी है. विश्व कप 2023 का पहला ही मैच अब तक काफी बेहतरीन रहा है. इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जो अब तक किसी भी विश्व कप में नहीं बने थे और न्यूजीलैंड़ और इंग्लैंड के खिलाड़ी भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं.तो आइए इस मैच में बने हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं
- विश्व कप में पहली बार हुई छक्के से शुरुआत: विश्व कप 2023 के पहले रन छक्के के साथ बने हैं. ये विश्व कप के अब तक के इतिहास में पहली बार है जब पहले रन 6 रन आए हों. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले मैच की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने छक्का लगाकर की. इससे पहले अब तक 1 या फिर 2 रन के साथ ही विश्व कप के पहले रन बने हैं.
-
विश्व कप 2023 का पहला चौका:इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो विश्व कप 2023 में सबसे पहला चौका लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पारी के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर बेहतरीन ड्राइव के साथ चौका बटोरा था.
- विश्व कप 2023 का पहला छक्का: जॉनी बेयरस्टो के नाम विश्व कप 2023 का पहला छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से गगनचुंबी छक्का लगाया.
-
विश्व कप 2023 का पहला ओवर: विश्व कप 2023 का पहला ओवर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने डाला. बोल्ट ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया. दूसरी गेंद पर उन्हें जॉनी बेयरस्टो ने छक्का लगाया. तीसरी गेंद पर डेविड मलान ने 1 रन लिया तो चौथी गेंद पर बेयरस्टो ने 1 रन लिया. इसके बाद बेयरस्टो ने पांचवी गेंद पर चौका ठोका और ओवर की अंतिम गेंद बोल्ट ने डॉट निकाली.
-
विश्व कप 2023 का पहला विकेट: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने विश्व कप 2023 का पहला विकेट झटका है. उन्होंने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर डेविड मलान को 14 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया.
- विश्व कप 2023 का मेडन ओवर: विश्व कप 2023 का पहला मेडन ओवर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने डाला है. हेनरी ने इंग्लैंड की पारी का दूसरा और मैच का अपना पहला ही ओवर मेडल डाला है. उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को 6 गेंद पर एक भी रन नहीं लेने दिया.
-
विश्व कप 2023 की पहली वाइड बॉल: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट विश्व कप 2023 की पहली वाइड बॉल फेंकी है. उन्होंने पांचवे ओवर की 3 गेंद वाइड फेंकी थी. इस गेंद का सामना डेविड मलान ने किया था.
-
विश्व कप 2023 का पहला कैच:न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और आज के मैच में कप्तान की भूमिका निभा रहे टॉम लैथम ने विश्व कप 2023 का पहला कैच पकड़ा है. उन्होंने इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मालन का कैच विकेट के पीछे पकड़ा था.
-
विश्व कप 2023 का पहला अर्धशतक: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने विश्व कप 2023 का पहला अर्धशतक लगाया है. रूट ने 86 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के के साथ 77 रनों की पारी खेली है.
-
विश्व कप 2023 का पहला शतक: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने विश्व कप 2023 का पहला शतक लगाया है. उन्होंने 83 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों के साथ विश्व कप 2023 का पहला शतक लगाया.