अहमदाबाद: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कल के बड़े फाइनल के लिए शांत रहेंगे और अपने लक्ष्य पर फोकस करेंगे. अगर 2011 विश्व कप लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर को समर्पित था, तो रोहित ने इस विश्व कप को अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को समर्पित करने की योजना बनाई है. रोहित ने रविवार (19 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले प्री मैच कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्हें मीडिया के कई अहम सवालों का जबाव दिया.
कप्तान ने कहा, 'विश्व कप जीतना अच्छा होगा. हम जानते हैं कि भावनात्मक रूप से ये सभी के लिए एक बड़ी चीज है. इस बड़े मौके के लिए हमने कड़ी मेहनत और अब जो सपना देखा है उसके लिए कल का दिन हमारे सामने होगा'.
रोहित शर्मा ने कहा कि, 'इस सब में राहुल भाई की भूमिका अहम है. आप जानते हैं कि वह अपने दिनों में किस तरह के खिलाड़ी थे. उनके लिए मुझे और दूसरों को उस तरह से खेलने की अनुमति देना बड़ी बात है. हम आक्रमक खेलना और खुलकर खेलना चाहेते हैं. अब हमें उनके लिए कप जीतने चाहते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है बहुत बड़ी बात है'.
रोहित शर्मा ने कहा, 'प्लेइंग 11 का हिस्सा न होना मुश्किल है, ये बहुत मुश्किल है लेकिन शमी के लिए शुरुआत में बाहर रहना और फिर आकर वह अच्छा करना जो उन्होंने किया है. वो आसान नहीं था. वो जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं,वह बहुत बड़ी बात है. शमी के लिए विश्व कप के पहले कुछ मैचों के लिए बाहर बैठना बहुत मुश्किल था, लेकिन टीम प्रबंधन ने उनके जज्बे को बरकरार रखने के लिए उनसे लंबी बातचीत की और अब वो काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं'.
उन्होंने आगे कहा कि, ‘ये मेरी लाइफ का बड़ा क्षण है और मैं टीम के 10 अन्य खिलाड़ियों के साथ बस काम करने पर ही फोकस करूंगा. मैं बचपन से ही 50 ओवर का विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं. मैं बस टीम मुझसे क्या चाहती है उस पर ध्यान दूंगा. मैं फाइनल मैच में बाकी चीजों से अलग रहना चाहता हूं. मैं हर खिलाड़ी के साथ 24 घंटे नहीं रहता हूं ऐसे में मैं नहीं बात सकता कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं’.