दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित ने इन दिग्गजों को मात देकर रचा इतिहास, विश्व कप के इतिहास के बने सबसे सफल कप्तान - रोहित शर्मा के विश्व कप 2023 में रिकॉर्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में 47 रनों की पारी खेलते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 6:00 PM IST

अहमदाबाद :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच जारी है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर रोहित ने शानदार पारी खेली. इस मैच में रोहित अर्धशतक लगाने से चुके गए लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

रोहित बने विश्व कप के सबसे सफल कप्तान
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्म ने इस सीजन 125.94 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 597 रन बनाए. इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ रोहित वनडे विश्व कप इतिहास के एक संस्करण में सबसे ज्यााद रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. बतौर कप्तान रोहित विश्व कप के एक सीजन में 597 रन बनाए चुके हैं.

ऐसा करने वाले वो विश्व कप में दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (578), श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने (548), ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग (539) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (507) रन बना चुके हैं. इन सबसे रोहित अब आगे निकल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में बनाए 47 रन
रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में पारी की शुरूआत करने के लिए आए. उन्होंने हर मैच की तरह इस बार भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और 47 रन बनाए. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के सामने 31 गेंदों में 4 शानदार चौके और 3 बेहतरीन छक्कों के साथ 151.61 की लाजवाब स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए. इस मैच में भारत की टीम 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details