अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. भारत द्वारा दिए गए 241 रन के मामूली से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे जिन्होंने इस महामुकाबले में 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. मार्नस लाबुशेन भी 58 रन बनाकर नाबाद रहे. अपने घर में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली इस करारी हार के साथ ही 140 करोड़ देशवासियों को तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया.
वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, ट्रेविस हेड रहे जीत के हीरो - india vs australia live score
Published : Nov 19, 2023, 11:38 AM IST
|Updated : Nov 19, 2023, 9:39 PM IST
21:18 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन
20:39 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : ट्रेविस हेड ने जड़ा शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 95 गेंद का सामना करते हुए अपना शतक किया पूरा. हेड वर्ल्ड कप फाइनल में शतक जड़ने वाले सिर्फ 7वें खिलाड़ी बन गए हैं.
19:54 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : ट्रेविस हेड ने जड़ा शानदार अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 58 गेंद का सामना करते हुए शानदार अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.
19:21 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अहमदाबाद
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं.
18:59 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 7वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को 4 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (47/3)
18:52 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 5वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल मार्श को 15 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (41/2)
18:30 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही डेविड वॉर्नर (7) को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (28/1)
18:26 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेंका. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (15/0)
17:50 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रनों का लक्ष्य
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 240 रनों का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 54 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने भी अपने बल्ले से महत्वपूर्ण 47 रनों का योगदान दिया. लेकिन इस तीनों के अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और सस्ते में अपने विकेट गवाएं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस बड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा दिए. गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को 1-1 रन बनाने के लिए तरसा दिया और पूरी पारी में सटीक लाइन-लैंथ के साथ बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी उच्च स्तरीय फील्डिंग से भी कम से 20-30 रन बचाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. भारत को अब तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 240 रन से पहले रोकना है.
17:40 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 48वें ओवर में भारत का 9वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 18 रन के निजी स्कोर पर जोस इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर (227/9)
17:26 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 45वें ओवर में भारत का 8वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 45वें ओवर की 5वीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह (1) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर (215/8)
17:20 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 44वें ओवर में भारत का 7वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 44वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी (6) को विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर (213/7)
17:11 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 42वें ओवर में भारत का छठा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल को 66 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे जोस इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर (207/6)
16:42 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 36वें ओवर में भारत का 5वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (9) को विकेट के पीछे जोस इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर (178/5)
16:36 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : केएल राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंद का सामना करते हुए इस विश्व कप का अपना दूसरा और वनडे क्रिकेट का अपना 17वां अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में उन्होंने मात्र 1 चौका जड़ा है.
16:04 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 29वें ओवर में भारत का चौथा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 29वें ओवर की तीसरी गेंद विराट कोहली को 54 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर (149/4)
15:52 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस बड़े मैच में 56 गेंद का सामना करते हुए अपना 72वां वनडे अर्धशतक किया पूरा. इस पारी में वो अब तक 4 चौके जड़ चुके हैं.
15:50 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर (131/3)
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए तरसा दिया है. पिछले 15 ओवर (90 गेंद) से कोई भी बाउंड्री नहीं लगी है. आखिरी बाउंड्री 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगी थी. विराट कोहली (49) और केएल राहुल (25) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
15:29 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (115/3)
शुभगन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाने के बाद विराट और राहुल ने भारत की पारी को संभाला है. दोनों बल्लेबाज टिककर बैटिंग करते हुए भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 20 ओवर की समाप्ति पर विराट कोहली (39) और केएल राहुल (19) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
14:48 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 11वें ओवर में भारत का तीसरा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर इन-फॉर्म बैटर श्रेयस अय्यर को विकेट के पीछे जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर (82/3)
14:43 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 10वें ओवर में भारत को लगा दूसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को 47 रन के निजी स्कोर पर ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. हेड ने पीछे की ओर भागते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर रोहित को पवेलियन की राह दिखाई. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (80/2)
14:20 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : 5वें ओवर में भारत को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को 4 रन के निजी स्कोर पर एडम ज़म्पा के हाथों कैच आउट कराया. गिल पुल शॉट से चौका मारने के चक्कर में अपना कैच थमा बैठे. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (37/1)
14:00 November 19
World Cup 2023 Final Live Updates : भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (3/0)
13:38 November 19
World Cup 2023 Final : मैच से पहले वायुसेना का सूर्यकिरण एयर शो
भारतीय वायुसेना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एयर शो कर रही है. यह शो 1.50 तक होगा. इस शो के नाम सूर्यकिरण एयर शो है
13:35 November 19
World Cup 2023 Final : भारत की प्लेइंग 11
भारत प्लेइंग इलेवन 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
13:35 November 19
World Cup 2023 Final : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड
13:32 November 19
World Cup 2023 Final : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले पहले फील्डिंग का किया फैसला
विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
12:37 November 19
World Cup 2023 Final : नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गई है.
12:31 November 19
World Cup 2023 Final : श्रेयस अय्यर के बचपन के कोच प्रवीण आमरे ने दिया आशीर्वाद
पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के बचपन के कोच प्रवीण आमरे ने फाइनल मैच से पहले कहा है, 'यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं चाहता हूं कि आज भी हमारा प्रदर्शन बेहतरीन रहे. उन्हें सभी क्रिकेट प्रेमियों का आशीर्वाद है'.
12:28 November 19
World Cup 2023 Final : जम्मू में सीआरपीएफ जवानों ने भारत का हौसला बढाया
जम्मू में सीआरपीएफ जवानों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए. जवानों ने नारे लगाए 'जीतेगा भाई जीतेगा, भारत जीतेगा'
12:24 November 19
World Cup 2023 Final : होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हुई टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए अपने होटल से नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है.
11:11 November 19
World Cup 2023 Final : नरेद्र मोदी स्टेडियम के बाहर ब्लू आर्मी का जलवा
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में टीम इंडिया के फैंस पहुंच चुके हैं. स्टेडियम के बाहर का नजारा टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनें फैंस से नीला-नीला नजर आ रहा है. चारों ओर ब्लू आर्मी का जलवा देखने को मिल रहा है.
11:11 November 19
World Cup 2023 Final : नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर खुशी मना रहे फैंस
अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस आईसीसी विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए नाच रहे हैं और खुशी मना रहे हैं.
11:11 November 19
World Cup 2023 Final : त्रिवेणी संगम प्रयागराज में विशेष पूजा
आईसीसी विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रशंसकों ने त्रिवेणी संगम में की पूजा-अर्चना.
11:00 November 19
World Cup 2023 Final : बेंगलुरु में जीत के लिया किया गया हवन यज्ञ
कर्नाटक: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए बेंगलुरु में विशेष पूजा की गई.
10:38 November 19
World Cup 2023 Final : पुणे के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष पूजा
पुणे के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में क्रिकेट फैंस ने विशेष आरती की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत की कामना की.
10:38 November 19
World Cup 2023 Final : वाराणसी में की गई विशेष प्रार्थना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए वाराणसी के सिंधिया घाट पर विशेष प्रार्थना की गई.
10:38 November 19
World Cup 2023 Final : उज्जैन के महाकाल मंदिर में की गई भस्म आरती
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई.
10:38 November 19
World Cup 2023 Final : सचिन तेंदुलकर पहुंचे अहमदाबाद
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया को चियर्स करने के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच गए हैं. इस दौरान तेंदुलकर ने है, 'मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं. उम्मीद है कि हम आज ट्रॉफी उठाएंगे. हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा था'.
10:38 November 19
World Cup 2023 Final India vs Australia Live Match Updates Score and Highlights
अहमदाबाद : भारत ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट में अब तक लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर अजेय भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. वहीं, 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ने भी शुरुआती 2 मैच हारने के बाद से बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया है.
जहां, टीम इंडिया की नजर आज 12 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर 140 करोड़ देशवासियों को साल का सबसे बड़ा तोहफा देने पर होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम रिकॉर्ड छठी बार सरताज बनने के लिए आज मैदान पर उतरेगी. इस महामुकाबले में भारतीय टीम को फेवरेट माना जा रहा है. क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरीके के सभी 11 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए टीम इंडिया को आज की तारीख में किसी भी टीम द्वारा हरा पाना आसान नहीं है.
वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का भारतीय टीम के ऊपर दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 13 वर्ल्ड कप मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है. वहीं, भारत को 5 बार जीत हासिल हुई है. ऑस्ट्रेलिया को बड़े मैचों की टीम माना जाता है जिसे आईसीसी टूर्नामेंट्स में हराना आसान नहीं है.
भारत के 140 करोड़ लोगों को उम्मीद है कि टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार विश्व चैंपियन बनेगी. वर्ल्ड कप 2011 में पूरी टीम ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के लिए एकजुट होकर ट्रॉफी जीती थी. इस बार टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सपने को सच करने के लिए आज ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमायेगी.