दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स के बीच फाइनल में होगी कांटे की टक्कर, जानिए किसके पक्ष में हैं आंकड़े - Ravindra Jadeja

अहमदाबाद में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स के बीच में जोरदार जंग देखने के लिए मिलने वाली है. किस टीम के गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों को कम से कम स्कोर पर रोक पाते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा. तो आइए इस फाइनल टक्कर से पहले एक नजर दोनों टीमों कें गेंदबाजों के आंकड़ों पर डालते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 7:17 PM IST

नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच में क्रिकेट फैंस को कांटे की टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है. भारत की टीम जहां एक ओर अपनी दमदार गेंदबाजी के चलते विरोधियों को सस्ते में आउट कर रही है तो वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी विरोधी टीमों को पस्त हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के बीच धमाकेदार जंग देखने को मिलने वाली है. तो आइए इससे पहले दोनों टीमों के गेंदबाजों के खतरनाक प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज

भारत के गेंदबाज उगल रहे हैं आग

  • मोहम्मद शमी भारतीय गेंदबाजी की मजूबत कड़ी बने हुए हैं. उन्होंने अब तक विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट भी झटक चुके हैं. शमी अब तक 6 मैचों में 23 विकेट झटक चुके हैं. वो 3 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं जबिक 1 बार 4 विकेट भी झटक चुके हैं. अब फाइनल मैच में उनके ऊपर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का जिम्मा होगा.
    मोहम्मद शमी
  • जसप्रीत बुमराह भारत के लिए इस विश्व कप में सबसे ज्यादा कंजूस गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है. बुमराह ने अब तक 3.39 की इकोनमी से रन देते हुए 10 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं.
  • मोहम्मद सिराज अभी तक उम्मीदों के मुताबित इस विश्व कप में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. अब उनसे उम्मीद होगी कि वो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन दें. उनके नाम 10 मैचों में अब तक 13 विकेट दर्ज हैं.
  • कुलदीप यादव भारतीय स्पिन गेंदबाजी की धुरी रहे है. उन्होंने अहम मौकों पर टीम के लिए विकेट निकाले हैं. विरोधी टीम के बल्लेबाजों को कुलदीप ने इस विश्व कप में खामोश रखा है. कुलदीप अब तक 10 मैचों में 15 विकेट झटक चुके हैं.
  • भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने इस विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने इस विश्व कप में भारत के लिए 1 बार फाइव विकेट हॉल भी लिया है. वो 10 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं. अब अहमदाबाद में उनके पास करिशमाई गेंदबाजी करने का मौका होगा.

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हो सकते हैं खतरनाक

  • भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदाबजों से कड़ा मुकाबला मिलने वाला है. भारतीय सरजमीं पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा उनके लीडिंग विकेट टेकर हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ आक्रमक रवैया इख्तियार करना होगा. जम्पा अब तक 10 मैचों में 22 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने इस विश्व कप में 3 बार 4 विकेट हासिल किए हैं.
    एडम जम्पा
  • ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का दारोमदार मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के कंधों पर होगा. इन दोनों के ऊपर शुरुआती विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी. इस टूर्नामेंट में इन दोनों गेंदबाजों ने विरोधी टीम के टॉप ऑरर्ड बल्लेबाजों को विकेट चटकाकर उन्हें सस्ते में पवेलियन भेजा है. लीग मैच के शुरुआती मैच में इन्होंने भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों को शून्य पर पवेलियन भेज दिया है.
  • इस विश्व कप में मिचेल स्टार्क ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी 10 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं. गेंद से कंगारूओं के लिए ग्लेन मैक्सवेल भी 5 विकेट चटका चुके हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये फाइनल मैच खेला जाने वाला है. इस मैच को गेंदबाज ही अपनी टीम को जीताएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज विरोधी टीम को सस्ते में पवेलियन भेजते हैं या फिर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अहमदाबाद में चमक बिखेरेंगे.

ये खबर भी पढ़ें :विश्व कप 2023! फाइनल टक्कर में कौन मारेगा बाजी, भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details