अहमदाबाद :भारतीय क्रिकेट टीम अब तक वनडे विश्व कप का खिताब 2 बार जीत चुकी है. टीम इंडिया को पहली बार 1983 में कपिल देव ने विश्व विजेता बनाया था तो वहीं, 2011 में महेंद्र सिंह धोनी टीम को दूसरी बार विश्व चैंपियन बना चुके हैं. इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिद देव को नहीं बुलाया गया है. इसको लेकर अब विवाद सामने आ रहा है.
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सभी पूर्व विश्व विजेता कप्तानों को सम्मानित करने की योजना बनाई थी. कप्तानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम पहली पारी के ब्रेक दौरान होना था. इस कार्यक्रम के लिए बीसीसीआई ने कपिल देव को आमंत्रित नहीं किया है. जबकि कपिल देव 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कपिल देव को इसके लिए नहीं बुलाया गया है. विश्व कप फाइनल के दौरान कपिल देव ने एक बयान दिया है.