पीएम मोदी ने फाइनल में हार के बाद दिया भारतीय खिलाड़ियों को हौसला, इन दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी बढ़ाया टीम इंडिया का मनोबल
ऑस्ट्रेलिया के हाथ भारत को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में हार का समाना करना पड़ा है. इस टूर्नामेंट के लीग मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 में से 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. इस हार के बाद पीएम मोदी समेत टीम के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है.
अहमदाबाद :भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हाल झेलनी पड़ी है. इस मैच में भारत की टीम 240 का स्कोर खड़ा कर पाई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही करोड़ों भारतीय का दिल टूट गया और टीम इंडिया अपना तीसरा विश्व कप टाइटल जीतने से चूक गई. इस हार के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के लिए एक्स पर पोस्ट कर टीम का हौसला बढ़ाया है.
पीएम के साथ-साथ कई दिग्गज क्रिकेटर्स और हस्तियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए पोस्ट किया है. इसके साथ ही पीएम मैच के बाद पुरस्कार समाहरो में स्टेडियम भी में मौजूद रहे और विजेता टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी प्रदान की.
पीएम मोदी ने टीम को कही बड़ी बात पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,' डियर टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प जबरदस्त था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को प्राउड फील कराया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं'.
इन पूर्व क्रिकेटर्स ने बढ़ाया टीम का हौसला
भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि, 'जैसा कि मैंने कहा है,चाहे जो भी हों, हम एक चैंपियन टीम हैं. तो शांत हो जाओ लड़कों.ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई'.
पूर्व इंडियन तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, 'टीम इंडिया के लिए पूरे विश्व कप में सिर्फ एक खराब दिन रहा और वो फाइनल में था. हमारी टीम के लिए प्यार और सम्मान'. इस दौरान इरफान ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई भी दी.
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना ने लिखा,'यह मेरे और पूरे देश के लिए दिल तोड़ने वाला पल है, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि एक टीम विश्व चैंपियन बनने की हकदार थी. काश आज हमारी रात होती और हम इस जीत का जश्न मना रहे होते'.
भारत के पूर्व क्रिकेट और विश्व विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,' हमारे लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में जो प्रयास किया उसके लिए हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं. उन्होंने पूरे विश्व कप में हमें खुशी के कई पल दिए, लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में वे ट्रॉफी नहीं उठा पाए'. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी इसके लिए बधाई दी है.