दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय वायु सेना करेगी एयर शो, क्लोजिंग सेरेमनी का भी होगा आयोजन - नरेंद्र मोदी

World Cup 2023 Closing Ceremony : 19 नवंबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई खास तैयारी कर रहा है. इस खबर में जानिए इस महामुकाबले के दिन क्या कुछ होगा विशेष.

world cup 2023 closing ceremo
वर्ल्ड कप 2023 क्लोजिंग सेरेमनी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 10:34 AM IST

अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कांटे के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका को हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार फाइनल में पहुंचा.

टीम इंडिया की नजर जहां इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड छठी बार खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. दोनों टीम ताकतवर हैं ऐसे में अहमदाबाद में क्रिकेट फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. बीसीसीआई भी इस महामुकाबले को यादगार बनाने के लिए खास तैयारी कर रहा है.

एयर शो का होगा आयोजन
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय वायु सेना की 'सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' एयर शो पेश करेगी. यह टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाने वाले महामुकाबले के 10 मिनट पहले हवा में करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित करेगी.

रविवार को फाइनल से पहले यह टीम शुक्रवार और शनिवार को अभ्यास करेगी. बता दें कि इंडियन एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर 9 विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो का आयोजन किया है.

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे स्टेडियम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद रहकर भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे. हालांकि, पीएओ की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इस महामुकाबले को देखने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स की भी मोटेरा स्टेडियम पहुंचने की खबर है.

रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी होगी आयोजित
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेले जाने वाले वर्ल्ड कप फाइनल के दिन एक भव्य क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. खबरों के अनुसार इस समारोह में कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरेंगे.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details