अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कांटे के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका को हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार फाइनल में पहुंचा.
टीम इंडिया की नजर जहां इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड छठी बार खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. दोनों टीम ताकतवर हैं ऐसे में अहमदाबाद में क्रिकेट फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. बीसीसीआई भी इस महामुकाबले को यादगार बनाने के लिए खास तैयारी कर रहा है.
एयर शो का होगा आयोजन
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय वायु सेना की 'सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' एयर शो पेश करेगी. यह टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाने वाले महामुकाबले के 10 मिनट पहले हवा में करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित करेगी.