हैदराबाद : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 की शुरुआत होने वाली है. इस विश्व कप के लिए गत चैंपियन इंग्लैंड को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इंग्लैंड की टीम अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए विश्व कप 2023 में उतरेंगी. उससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि घरेलू धरती पर 2019 का खिताब जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी लेकिन भारत में 2023 विश्व कप जीतना उससे बड़ी उपलब्धि होने वाली है. इस दौरान उन्होंन कप्तान जोस बटलर के बारे में भी बात की है और टीम को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बताया है.
जोस में अद्भूत क्षमता
मोर्गन ने कहा, '2015 और 2019 के बीच हमारा एकमात्र ध्यान घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप जीतने की कोशिश पर था. इस बात पर स्पष्ट जोर दिया गया कि आने वाले सालों में आपके पास अच्छे खिलाड़ी उपलब्ध हो. बटलर एक ऐसे कप्तान हैं जो चीजों को अपने तरीके से करते हैं. जोस की निर्णय लेने की क्षमता उतनी ही अच्छी है जितनी दबाव में किसी और की होती है'.